कोर्ट परिसर में वकीलों ने की तोड़फोड़: CCTV में कैद, बार के पूर्व प्रधान का केबिन महासचिव व पूर्व प्रधान ने तोड़ा

हरियाणा के रोहतक स्थित कोर्ट परिसर स्थित बार के पूर्व प्रधान के केबिन में वकीलों ने ही तोड़फोड़ की। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद कैद हो गई। फुटेज के अनुसार बार पूर्व प्रधान व महासचिव सहित तीन व्यक्ति तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही सामान भी चोरी कर ले गए। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

कोर्ट परिसर में वकीलों ने की तोड़फोड़: CCTV में कैद, बार के पूर्व प्रधान का केबिन महासचिव व पूर्व प्रधान ने तोड़ा

अधिवक्ता के केबिन में तोड़फोड़ करते हुए सीसीटीवी में दिख रहे आरोपी

बार के पूर्व प्रधान उमेश भारद्वाज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका चैम्बर नंबर 108 है। उन्होंने बताया कि करीब दो-तीन महीने पहले बार के पूर्व प्रधान व महासचिव के साथ झगड़ा हुआ था। उस समय शिवाजी कॉलोनी पुलिस थाने में शिकायत भी दी थी। लेकिन उस समय राजीनामा हो गया था।

वकील के चैंबर में तोड़फोड़ करते हुए आरोपी सीसीटीवी में दिख रहे

वकील के चैंबर में तोड़फोड़ करते हुए आरोपी सीसीटीवी में दिख रहे

CCTV में कैद हुई तोड़फोड़
उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर की रात को करीब 11 बजकर 6 मिनट पर चैंबर नंबर 108 में पूर्व प्रधान व महासचिव सहित तीन लोग आए। उक्त लोगों ने एल्युमिनियम की बाउंड्री व इन्वर्टर आदि सामान को तोड़ दिया। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसमें तीन आरोपी साफ-साफ तोड़फोड़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बठिंडा जेल में फिर मिला मोबाइल फोन: मर्डर के आरोप में बंद हरियाणा के झज्जर के बंदी ने टॉयलेट में छिपाया था

सीसीटीवी में तोड़फोड़ करते हुए दिखाई दे रहे आरोपी

सीसीटीवी में तोड़फोड़ करते हुए दिखाई दे रहे आरोपी

सामान किया चोरी
पूर्व प्रधान उमेश भारद्वाज ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने चैंबर के केबिन को तोड़कर करीब 20-22 रुपये का नुकसान किया है। साथ ही एल्युमिनियम व सेटी की गद्दी को चोरी करके ले गए। यह पूरी घटना वहां लगे CCTV में रिकार्ड हो गई। जब आरोपियों से इस बारे में बातचीत की तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी।

तीन के खिलाफ मामला दर्ज
उन्होंने कहा कि जब उसका भतीजा अभिषेक 27 अक्टूबर को सुबह आया तो उसने चैंबर में लगे CCTV कैमरे की फुटेज चेक की। इस घटना की शिकायत बार के कार्यालय में भी दी गई। वहीं मामले की शिकायत पुलिस को भी दे दी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

 

खबरें और भी हैं…

.
बठिंडा जेल में फिर मिला मोबाइल फोन: मर्डर के आरोप में बंद हरियाणा के झज्जर के बंदी ने टॉयलेट में छिपाया था

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!