एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव अंटा स्थित मैटिस कॉलेज में 7 व 8 नवंबर को आयोजित होने वाले युवा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही है। इस युवा महोत्सव में जींद यूनिवर्सिटी के 9 कॉलेज अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। यह जानकारी देते हुए कालेज के अध्यक्ष जसबीर देशवाल तथा निदेशक डा. वजीर सिंह ने बताया कि इस आयोजन को लेकर तीन स्टेज तैयार की गई है।
इन सभी स्टेज पर अलग-अलग प्रस्तुतियां दी जाएगी। 7 तारीख को सोलो डांस, हरियाणवी डांस, क्लासिकल डांस, गु्रप डांस व मिमिक्री की प्रस्तुतियां होंगी। 8 अक्तुबर को गु्रप सॉन्ग रसिया, क्लासिकल वोकल, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंट, गजल प्रस्तुत होंगी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन को लेकर कालेज प्रशासन के द्वारा सुंदर व्यवस्था की गई है और राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी भी इस आयोजन को सुंदर बनाने में जुटे हुए हैं। इसके अलावा कालेज के विद्यार्थी भी अपनी-अपनी प्रस्तुतियों को लेकर रिहर्सल में जुटे हुए हैं।