कॉमन प्लेटफॉर्म व कवर शैड का नारियल फोड़कर किया शुभारंभ

   सफीदों की सब्जी मंडी में बनाए जाने वाले कॉमन प्लेटफॉर्म व कवर शैड का शुभारंभ सोमवार के नारियल फोड़कर किया गया। इस मौके पर बतौर अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार मोर ने शिरकत की। इस मौके पर पूर्व विधायक कली राम पटवारी, पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि संजय अदलखा व मार्किट कमेटी सचिव जगजीत सिंह कादियान विशेष रूप से उपस्थित थे।
अपने संबोधन में राजू मोर ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के कल्याण के साथ-साथ अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है। भाजपा सरकार पक्ंित में खड़े अंतिम व्यक्ति को भी योजनाओं का लाभ प्रदान कर उनको आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी का शैड काफी पुराना व कंडम हालात में हो गया था, जिससे इसके गिरने का खतरा बना रहता था। सब्जी मंडी का शैड नई तकनीकी युक्त व आरामदायक बनाया जाएगा। जिसमें सब्जी मंडी में बैठने वाले दुकानदार बड़ी सहजता से अपनी दुकान का सामान बेच सकेंगे।
इस लगभग 170 मीटर क्षेत्र के बनने वाले शैड के नवीनीकरण पर लगभग 69 लाख रूपए की राशि खर्च की जाएगी। इस मौके पर हरीश शर्मा, रवि थनई, मुकेश लुदाना, सक्षम भाटिया, विजय सैनी, बलराज सैनी, विशाल मदान, नवीन भाटिया, शैंकी अरोड़ा, राजेश भाटिया व सोमबीर मडाड मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!