हरियाणा के कैथल में चालक द्वारा मालिक को सड़क दुर्घटना का बहाना बनाकर गाड़ी से 15 लाख रुपए चोरी करने के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। इस मामले में कैथल की CIA वन पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूरी राशि को भी वारदात में शामिल उसके जीजा के घर से बरामद कर लिया है।
कैथल SP मकसूद अहमद ने खुलासा करते हुए बताया कि 12 फरवरी को सुगम स्वच्छता निगम के प्रदीप सिंगला ने गाड़ी में से 15 लाख रुपए चोरी होने की शिकायत पुलिस को दी थी। पुलिस ने एक ही दिन में मामले में सफलता हासिल करते हुए गुहणा निवासी सोनू को गिरफ्तार किया है। सोनू शिकायतकर्ता का चालक है।
आरोपी के जीजा के घर से बरामद चोरी की रकम।
देनदारी के चलते की चोरी
SP मकसूद अहमद ने बताया कि सोनू पर काफी देनदारी है। इसके चलते उसने अपने जीजा भूषण के साथ मिलकर यह रुपए लूटने की योजना बनाई थी। इस योजना के तहत ही उसने अपनी गाड़ी का एक्सीडेंट होने की बात की। उसके मालिक ने विश्वास पर 15 लाख रुपए की राशि देकर उसे कुरुक्षेत्र भेजा। लेकिन ग्योंग के पास एक्सीडेंट का बहाना बना दिया।
पुलिस ने अस्पताल से पूछताछ के लिए बुलाया
फिर स्वयं अस्पताल में दाखिल हो गया और रुपए अपने जीजा भूषण को सौंप दिए। अभी जीजा फरार चल रहा है। जबकि पुलिस ने सोनू को अस्पताल से पूछताछ के लिए सिविल अस्पताल में बुलाया था। उसने वारदात की जानकारी देते हुए आरोप कबूल किए।
.