एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दिए ब्यान में गांव कुरड़ निवासी जहांगीर सिंह ने कहा कि वह अपनी ड्यूटी करके सांय को राजा वाली सड़क पर छान्या गांव से गांव हाट की तरफ जा रहे टी प्वाईंट के नजदीक पहुंचा तो छान्या गांव की तरफ से एक मुर्गियो का कैंटर आया और उसने सीधी टक्कर मेरी मोटरसाइकिल में दे मारी।
सफीदों, सफीदों पुलिस ने सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दिए ब्यान में गांव कुरड़ निवासी जहांगीर सिंह ने कहा कि वह अपनी ड्यूटी करके सांय को राजा वाली सड़क पर छान्या गांव से गांव हाट की तरफ जा रहे टी प्वाईंट के नजदीक पहुंचा तो छान्या गांव की तरफ से एक मुर्गियो का कैंटर आया और उसने सीधी टक्कर मेरी मोटरसाइकिल में दे मारी।
टक्कर मारने के बाद उसका चालक कैंटर को भगाकर ले गया। टक्कर में वह नीचे गिर गया और मोटरसाइकिल को काफी नुकसान हुआ। इस घटना में उसे काफी चोंटे आईं। राहगीरों व परिवार के लोगों ने मुझे पानीपत के एक निजि अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां पर मेरा घुटने का ऑपरेशन हुआ है। ब्यान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादस की धारा 279, 336 व 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।