केस दर्ज: 50 ग्राम अफीम के साथ युवक धरा, एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया गया

96
Quiz banner
Advertisement

50 ग्राम अफीम बरामद की गई जिसकी पहचान गुरविंदर सिंह निवासी साहुवाला प्रथम के रुप में की गई

एंटी नारकोटिक सेल सिरसा पुलिस ने गांव साहुवाला प्रथम के निकट एक बाइक सवार युवक को 50 ग्राम अफीम सहित काबू करते हुए बड़ागुढ़ा थाना में काबू किए गए युवक व सप्लायर के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया गया है।

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज हिसार: जनता दरबार में सुनेंगे समस्याएं; 400 से ज्यादा शिकायतें पहुंची

एसआई जगराज सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गांव साहुवाला प्रथम के निकट थी कि शेखुपुरिया माइनर से आता हुए एक बाइक सवार पुलिस को देखते ही बाइक को जल्दी में मोड़ने लगा तो पुलिस टीम ने उसे काबू कर लिया। जिसके पास से 50 ग्राम अफीम बरामद की गई जिसकी पहचान गुरविंदर सिंह निवासी साहुवाला प्रथम के रुप में की गई। जिसने माना कि वह यह अफीम गांव के ही सरबपाल सिंह से लेकर आया है जिस पर पुलिस टीम ने उसे काबू करते हुए बड़ागुढ़ा थाना में गुरविन्द्र सिंह व सरबपाल के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Advertisement