50 ग्राम अफीम बरामद की गई जिसकी पहचान गुरविंदर सिंह निवासी साहुवाला प्रथम के रुप में की गई
एंटी नारकोटिक सेल सिरसा पुलिस ने गांव साहुवाला प्रथम के निकट एक बाइक सवार युवक को 50 ग्राम अफीम सहित काबू करते हुए बड़ागुढ़ा थाना में काबू किए गए युवक व सप्लायर के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया गया है।
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज हिसार: जनता दरबार में सुनेंगे समस्याएं; 400 से ज्यादा शिकायतें पहुंची
एसआई जगराज सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गांव साहुवाला प्रथम के निकट थी कि शेखुपुरिया माइनर से आता हुए एक बाइक सवार पुलिस को देखते ही बाइक को जल्दी में मोड़ने लगा तो पुलिस टीम ने उसे काबू कर लिया। जिसके पास से 50 ग्राम अफीम बरामद की गई जिसकी पहचान गुरविंदर सिंह निवासी साहुवाला प्रथम के रुप में की गई। जिसने माना कि वह यह अफीम गांव के ही सरबपाल सिंह से लेकर आया है जिस पर पुलिस टीम ने उसे काबू करते हुए बड़ागुढ़ा थाना में गुरविन्द्र सिंह व सरबपाल के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
.