केरल सरकार की सुप्रीम कोर्ट में याचिका: कहा- राष्ट्रपति 4 बिल पास नहीं कर रहीं; केंद्र, राष्ट्रपति के सचिव समेत 4 को पार्टी बनाया

3
केरल सरकार की सुप्रीम कोर्ट में याचिका:  कहा- राष्ट्रपति 4 बिल पास नहीं कर रहीं; केंद्र, राष्ट्रपति के सचिव समेत 4 को पार्टी बनाया
Advertisement

  • Hindi News
  • National
  • Kerala University Law Bills Controversy; CM P Vijayan Vs Droupadi Murmu | Arif Mohammed Khan

तिरुवनंतपुरम33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

केरल की पी विजयन सरकार ने याचिका में कहा है कि राष्ट्रपति के पास लंबे वक्त से बिल लंबित हैं।

केरल सरकार ने अपनी तरह का अनोखा कदम उठाया है। पी विजयन सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति उनके चार बिलों को पास नहीं कर रहीं। जबकि इन विधेयकों को राज्य विधानसभा पास कर चुकी है।

केरल सरकार ने जिन 4 बिलों को जिक्र किया है, उनमें यूनिवर्सिटी लॉज (अमेंडमेंट) (नंबर 2) बिल 2021, द केरल सरकार को-ऑपरेटिव सोसाइटीज (संशोधन) बिल 2022, द यूनिवर्सिटी लॉज (अमेंडमेंट) बिल 2022 और द यूनिवर्सिटी लॉज (अमेंडमेंट) (नंबर 3) बिल 2022 हैं। केरल सरकार ने ये भी कहा है कि बिना कोई कारण बताए इन बिलों को असंवैधानिक करार दे दिया गया है।

केरल की पी विजयन की अगुआई वाली LDF सरकार ने याचिका में केंद्र सरकार, राष्ट्रपति के सचिव, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और उनके अतिरिक्त सचिव को पार्टी बनाया है।

केरल सरकार ने कहा- बिलों को रोकना आर्टिकल 14 का उल्लंघन
पहले तो विधेयक लंबे समय तक राज्यपाल के पास रहे। इसके बाद बिल राष्ट्रपति के पास विचार के लिए भेजे गए। राष्ट्रपति ने भी बिना कोई कारण बताए इन्हें अपने पास लंबित रखा। यह संविधान के आर्टिकल 14 (कानून के सामने सभी समान) का उल्लंघन है।

ये बिल पूरी तरह से केरल राज्य के अधिकार क्षेत्र में हैं। भारत संघ की तरफ से राष्ट्रपति को चार विधेयकों पर बिना कोई कारण बताए अनुमति रोकने के लिए दी गई सलाह भी मनमानी है और आर्टिकल 14 का उल्लंघन है।

केरल सरकार ने गवर्नर पर भी बिलों को रोकने का आरोप लगाया था
इससे पहले भी केरल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। विजयन सरकार ने गवर्नर पर आरोप लगाया था कि वे उनके कई बिलों को मंजूरी नहीं दे रहे, जबकि इन बिलों को विधानसभा पास कर चुकी है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने 20 नवंबर 2023 को गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान के ऑफिस को नोटिस दिया था।़ें

ये खबर भी पढ़ें…

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद DMK नेता मंत्री बनाए:कोर्ट ने तमिलनाडु के गवर्नर को कहा था- हमारे आदेश की अनदेखी नहीं कर सकते

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) नेता के पोनमुडी ने शुक्रवार 22 मार्च को दोबारा मंत्री पद की शपथ ले ली। सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने पोनमुडी को शपथ दिलाई। दरअसल, पोनमुडी को ट्रायल कोर्ट ने भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी पाया था। ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ तमिलनाडु सरकार सुप्रीम कोर्ट गई, जहां कोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगा दी थी। राज्य सरकार ने पोनमुडी को विधायक पद पर बहाल कर दिया था, लेकिन राज्यपाल उन्हें फिर से शपथ नहीं दिला रहे थे। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

.

.

Advertisement