केयू इस सत्र से शुरू करेगा 14 ऑनलाइन कोर्स: 10 सर्टिफिकेट/डिप्लोमा व 4 डिग्री प्रोग्राम होंगे शामिल; UGC से मिली मंजूरी

163
Quiz banner
Advertisement

 

 

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय सत्र 2022-23 से 14 ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत करने जा रहा है। इन कोर्स में 10 सर्टिफिकेट व डिप्लोमा प्रोग्राम तथा 4 डिग्री प्रोग्राम शामिल होंगे। UGC द्वारा मंजूरी मिलने के बाद केयू प्रशासन ने इस सत्र से यह ऑनलाइन कोर्स शुरू कराने का फैसला लिया है। विश्वविद्यालय द्वारा उठाया गया यह कदम नई शिक्षा नीति-2020 में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। विश्वविद्यालय द्वारा जल्द दाखिले संबंधित शेड्यूल जारी किया जाएगा।

केयू इस सत्र से शुरू करेगा 14 ऑनलाइन कोर्स: 10 सर्टिफिकेट/डिप्लोमा व 4 डिग्री प्रोग्राम होंगे शामिल; UGC से मिली मंजूरी

यह ऑनलाइन कोर्स होंगे शुरू

मशीन लर्निंग/आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, ब्लॉकचेन मैनेजमेंट, फुल स्टैक डेवलपमेंट, क्लाउड कंप्यूटिंग, डाटा एनालिटिक्स, जर्मन, फ्रेंच, जापानी भाषा व साइबर सिक्योरिटी में सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। ऑनलाइन डिग्री कोर्स में बीए, बीकॉम, एमए मास कम्यूनिकेशन तथा एमकॉम शामिल हैं। इन प्रोग्रामों में से कुछ प्रोग्राम एग्रीकल्चर बेस स्किल, एग्री बिजनेस, एग्री बिजनेस मैनेजमेंट जैसे विषयों पर आधारित होंगे।

कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा।

कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा।

ऑटोमेशन में दूरगामी होंगे बदलाव: प्रो. सचदेवा

पहल:: न्यायिक सुधार संघर्ष समिति की पहल, बार एसोसिएशन के कर्मचारियों का कराया 6 लाख रुपए का कैशलेस मेडिक्लेम

केयू कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए मजबूत आधारभूत ढांचा और ऑटोमेशन सुविधा विश्वविद्यालय की पहली प्राथमिकता है। इस ऐतिहासिक निर्णय से ऑटोमेशन में दूरगामी बदलाव होंगे व विद्यार्थियों को एक कोस्ट इफेक्टिव, ऑनलाइन व ऑटोमेटेड प्रणाली के द्वारा शिक्षा की सुविधा मिलेगी। बेस्ट गुणवत्ता व लागत के आधार पर विद्यार्थियों के लिए एक नया प्लेटफार्म खड़ा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय शिक्षा ऑनलाइन प्रदान की जाएगी। इससे विश्वविद्यालय आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ेगा और विद्यार्थी शिक्षा अनुपात में भी वृद्धि होगी। इसके अंतर्गत जीरो लागत शिक्षा प्रणाली का लाभ विश्वविद्यालय को मिलेगा।

 

खबरें और भी हैं…

.

.

Advertisement