कुरुक्षेत्र में रोड एक्सीडेंट में व्यक्ति की मौत: बाइक रेहडी से गांव आते समय ट्रैक्टर ने कुचला; दूर तक घसीटा

47
App Install Banner
Advertisement

अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पिहोवा कस्बे में मुर्तजापुर गांव के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। रॉन्ग साइड से आया ट्रेकटर उसे काफी दूर तक घसीट कर ले गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।

हरियाणा CM आज से फिर फील्ड में: मनोहर लाल आज रेवाड़ी-अटेली में अपना जनसंवाद शुरू करेंगे; प्रोग्राम को लेकर कड़ी सुरक्षा

गांव मुर्तजापुर निवासी सोनू ने बताया कि उसका 48 वर्षीय भाई गणेश पाल मोटरसाइकिल से जुड़े हुए रिक्शा पर सवार होकर पिहोवा से हर रोज की तरह मजदूरी करके घर आ रहा था। मुर्तजापुर गांव से थोड़ी दूर सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे कुचल दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने पिहोवा के नागरिक हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी सरकारी हॉस्पिटल में भिजवा दिया। उसका कल पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। परिवार वालों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वही ट्रैक्टर को पुलिस के द्वारा कब्जे में ले लिया गया है। आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Advertisement