कुरुक्षेत्र में पूर्व सरपंच से मांगी रंगदारी: मैसेंजर दी धमकी; बोला-10 लाख नहीं दिए तो मिटा दूंगा सबूत

179
Quiz banner
Advertisement

 

 

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में एक बदमाश ने खुद को गैंगस्टर बता मसाना गांव के पूर्व सरपंच से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। एक सप्ताह में रकम न देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। पूर्व सरपंच व उसके परिवार के सदस्य डर के साये में जी रहे हैं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ISC बोर्ड 12वीं कक्षा का परिणाम जारी: लड़कों को पछाड़ फिर लड़कियों ने मारी बाजी, अंजली को मेडिकल स्ट्रीम में मिले 98.8% अंक

मैसेंजर पर मैसेज करके मांगी रंगदारी

शिकायतकर्ता पूर्व सरपंच सेवा सिंह ने बताया कि 11 जुलाई की रात साढ़े 9 बजे Er गौरव कवात्रा के नाम से मैसेंजर पर मैसेज आया और खुद को गैंगस्टर बताया। गाली-गलौज करते हुए बदमाश ने 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी।

रकम न देने पर सबूत मिटाने की धमकी

बदमाश ने रकम न देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, मैसेंजर पर कॉल करके सबूत मिटाने की दोबारा धमकी दी। पूर्व सरपंच ने बताया कि उक्त व्यक्ति के साथ उसका कोई लेनदेन नहीं है। पुलिस ने 12 दिन बाद गांव मसाना के पूर्व सरपंच सेवा सिंह की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

खबरें और भी हैं…

.
रियल एस्टेट सुधार: महंगी के बावजूद रियल एस्टेट मार्केट में सुधार, गुड़गांव में अभी भी 59120 यूनिट को ग्राहक की दरकार

.

Advertisement