किसान फसल अवशेषों को अतिरिक्त आय का स्रोत बनाएं: एसडीएम

67
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,        सफीदों के एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने व जमीनों की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा, तभी हम अपनी स्वच्छ वातावरण में जी पाएंगे। यह हमारी सामूहिक जिम्मेवारी भी है और इस बारे में सामूहिक रूप से फैसला लेने की आवश्यकता भी है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई हुई है
जिनका लाभ किसान ले सकते हैं। फसल अवशेष प्रबंधन नीति अपनाकर किसान इसे अपने आय का अतिरिक्त स्रोत बनाएं। एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने बताया कि कृषि विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के सरल तरीकों को लेकर जागरूकता अभियान चलाएं। प्राय: रबी की फसल कटाई उपरांत फसल अवशेष जलाने की घटना होती है।
हालांकि फसल अवशेष प्रबंध की नीति और सरकार अनुदानित योजनाओं के क्रियान्वयन होने से फसल अवशेष जलाने की घटनाओं में काफी कमी आई है। अब किसान बहुत जागरूक हो चुके हैं। किसानों को चाहिए कि वे पराली जलाने की बजाय उसे पशुओं केचारे के रूप में प्रयोग करें और उसे अपनी आय का स्रोत बनाएं।
Advertisement