किसानों के हक के लिए भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेकों योजनाएं : नरेन्द्र सिंह तोमर

87
Advertisement

 

एस• के• मित्तल
जींद, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा किसानों के हक के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही है। उनमें से फसल बीमा योजना काफी लाभकारी सिद्ध हो रही है। केन्द्रीय मंत्री बुधवार को जिला की सभी सीएससी से ऑनलाईन किसानों से जुडे हुए थे।

पोक्सो एक्ट के तहत एक करोड 94 लाख 80 हजार रुपये की राशि वितरित : सीजेएम सुश्री रेखा

यह जानकारी सीएससी के जिला प्रबंधक कुलदीप शर्मा ने दी।
केन्द्रीय कृषि मंत्री ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा का सामना करने वाले किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बहुत काम की साबित हो रही है। इससे हजारों किसान प्राकृतिक आपदा में फसल नुकशान होने के बाउजुद किसी गंभीर आर्थिक के दबाव में आने से बच गए है। योजना के तहत सरकार को 1.15 लाख करोड रूपए की राशि जारी की गई है।

सट्टाखाईवाली के आरोप में 6590 रुपये सहित दो काबू

जिसमें सवा 10 करोड से ज्यादा किसानों को फायदा पंहुचा है। इस तरह से यह योजना किसानों के लिए आर्थिक रूप से सुरक्षा कवच साबित हो रही है। श्री तोमर ने एक-एक कर सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी।

Advertisement