एस• के• मित्तल
सफीदों, जींद-पानीपत सड़क मार्ग पर रविवार को गांव तलौड़ा खेड़ी के के पास दो बसों की टक्कर में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल जींद के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार सांय करीब 2:30 बजे गांव तलौड़ा खेड़ी के पास किलोमीटर स्कीम से चलने वाली सरकारी बस नंबर एचआर56-बी6755 जींद से पानीपत के लिए जा रही थी कि पीछे से आ रही प्राइवेट बस नंबर एचआर56-बी2125 ने उसके पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर में प्राइवेट बस में बैठी करीब आधा दर्जन सवारियों को चोटें लगी। जिनमें से 3 लोगों को ज्यादा चोटें बताई गई हैं। सभी घायलों को जींद के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भिजवा गया। निजी बस के एक यात्री ने बताया कि निजी बस का चालक अपनी बस को अत्याधिक गति में चला रहा था और ऐसी स्थिति में वह अपने मोबाइल फोन पर गाने सुन रहा था।
यह भी देखें:-
पायनियर स्कूल में कैरियर ओरिएंटेशन प्रोग्राम पर गीता युनिवर्सिटी पानीपत से डॉक्टर प्रेरणा डाबर ने किस प्रकार बच्चों को प्रेरित किया… देखिए लाइव…
यात्री ने बताया कि दुर्घटना के समय वह मोबाइल फोन में गाना बदलने की कोशिश में था कि उसकी बस आगे जा रही सरकारी बस के साथ टकरा गई। दुर्घटनाग्रस्त हुई सरकारी बस के चालक ने बताया कि उसकी बस के आगे अचानक एक पिकअप गाड़ी आई तो उसने ब्रेक ले लिए और उसी वक्त पीछे से तेज रफ्तार से आ रही निजी बस ने उसकी बस को टक्कर मार दी जिसमें उसकी बस का नुकसान हुआ लेकिन यात्री बच गए।
YouTube पर यह भी देखें:-