कालेज में मनाया गया विश्व साइकिल दिवस

162
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,        नगर के राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस विंग द्वारा विश्व साइकिल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डा. तनासा हुड्डा ने की तथा संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. जयविंद्र शास्त्री ने किया। एनएसएस विंग के स्वयंसेवकों व स्वयंसेविकाओं के द्वारा नगर में साईकिल रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।
साईकिल रैली के पश्चात कॉलेज परिसर में जोरदार स्वच्छता अभियान चलाया गया। अपने संबोधन में प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा व एनएसएस अधिकारी डा. जयविंद्र शास्त्री ने विश्व साइकिल दिवस मनाने के पीछे के उद्देश्य और फायदों  के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि साइकिल हमारे पर्यावरण के लिए फायदेमंद  तो है ही, वहीं साइकिल चलाना सेहत के लिए भी लाभकारी है। साइकिल चलाने से वजन कंट्रोल, डायबिटीज नियंत्रण, तनाव में कमी और अनेक प्रकार की बीमारियों से छुटकारा मिलता है। पुराने समय से ही साइकिल का हमारे जीवन में अहम स्थान रहा है।
Advertisement