एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को वोट जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने शिरकत की। इस अभियान में विभिन्न प्रकार की पेटिंग्स, सेल्फी प्वाईंट व स्लोगनों के माध्यम से विद्यार्थियों को वोट करने के प्रति जागरूक किया गया।
अपने संबोधन में डा. तनाशा हुड्डा ने कहा कि प्रजातंत्र में युवा मतदाताओं की भूमिका काफी अहम होती है। जब प्रत्येक मतदाता मतदान के के रूप में मिले अपने अधिकार के साथ दायित्व व कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करेगा तभी सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव होगा। उन्होंने कहा कि आज के युवा भविष्य के राष्ट्र धरोहर हैं।
जातिवाद, संप्रदायवाद व किसी भी तरह के प्रलोभन दूर हटकर मतदान करेंगे तभी सशक्त राष्ट्र का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि जिन युवाओं का उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, वे मतदाता सूची में अपना नाम जरूर शामिल कराएं। स्वस्थ एवं विकसित लोकतंत्र के लिए मतदाताओं की जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। इस मौके पर डा. प्रदीप शर्मा, बलविंद्र, मंजू, मनिता व डा. राजेश कुमार विशेष रूप से मौजूद थे।
इंसान खुद को सुधार ले तो संपूर्ण समाज सुधर जाएगा: भ्राता ओमकार