कार चोरी, मामला दर्ज

127
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,        सफीदों पुलिस ने कार चोरी का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव बुढ़ाखेड़ा निवासी  मनदीप कुमार ने बताया कि उसने अपनी गाड़ी रात करीब 9 बजे अपने घर के आगे खड़ी कर दिया था।
उसके बाद जब वह सुबह घर से बाहर आया तो पाया कि उसकी गाड़ी मौके से नदारद थी। उसने अपने तौर पर उसे काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई अतापता नहीं चल पाया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement