कार्यकर्त्ताओं ने मनाया विश्व हिंदू परिषद का 59वां स्थापना दिवस

एस• के• मित्तल   
सफीदों,      विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी व मातृशक्ति के संयुक्त तत्वावधान में नगर के प्राचीन श्रीराम मंदिर प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद का 59वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद जिला जींद के उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने की।
रोहतक विभाग मातृशक्ति संयोजिका दर्शना गौतम ने आए हुए श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया। अपने संबोधन में दर्शना गौत्तम ने कहा कि मुस्लिम गुलामी, अंग्रेजों की पराधीनता, अपमान और तिरस्कार सहकर सन् 1947 में भारत स्वतंत्र हुआ। फिर भी गौहत्या नहीं रुकी, धर्मांतरण जारी रहा, मंदिरों पर हमले होते रहे तथा माता बहनों का अपमान होता रहा। इन हालातों के कारण हिंदू हितों की रक्षा के लिए विश्व हिंदू परिषद की स्थापना देश के प्रमुख संत-महात्माओं व विद्वानों द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सन् 1964 में मुंबई के सांदीपनि आश्रम की गई। अपने संबोधन में विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद एक धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं सेवाभावी संगठन है।
कहीं भी मंदिर टूटे, गौहत्या हो, गोवंश को कत्लखाने ले जाने की सूचना मिले, क्षेत्र विशेष में कोई शोभायात्रा रोकी जा रही हो, धार्मिक आयोजनों की प्रशासन द्वारा अनुमति न मिले, इतिहास के साथ छेड़छाड़, लव जिहाद या हिंदू समाज पर हो रहे किसी भी आघात पर सर्वप्रथम हिंदू विश्व हिंदू परिषद आंदोलन करता है। इसी जन जागरण के कारण विश्व हिंदू परिषद हिंदू समाज का लोकप्रिय संगठन हो गया है। संपूर्ण हिंदू समाज एक हैं तथा हिंदू समाज में कोई अस्पृश्यता नहीं है। धर्मांतरित बंधुओं को परावर्तित करके उनका पुनर्वास किया जा रहा है। इस अवसर पर मौजूद जींद जिला मंत्री प्रमोद गौतम ने सभी से आह्वान किया कि विश्व हिंदू परिषद के साथ जुड़कर हिंदू समाज को मजबूत बनाएं। इस अवसर पर बबली बंसल, कविता शर्मा, अंकिता गर्ग, रुचि कंसल, मंजू गौतम, संतोष गौड़, संयोगिता गर्ग, कमलेश कंसल, रेखा गोयल, नीलम गौतम, संतोष शर्मा, राजू वर्मा, मुकेश वर्मा, अंकुश गोयल, रितिक गोयल, नरेंद्र शास्त्री, दीनबंधु दीनानाथ व मोहित शर्मा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!