लगाए गए छायादार , फलदार तथा औषधीय
जींद, स्थानीय कलाम बाल आश्रम में फलदार, छायादार तथा औषधीय पौधे लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया । इस कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती सुजाता ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की । उन्होंने कहा कि पौधे लगाने से पर्यावरण में वायु, जल, भूमि पर पौधे ,जीव जंतु, मानव और इनकी गतिविधियों का समावेश होता है।
इसलिए पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण का ध्यान रखना हमारा परम दायित्व बनता है । उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा 1972 में विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत की गई थी। उन्होंने पौधों की महत्वता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पौधे हमें लकड़ी तथा इंधन के साथ-साथ ऑक्सीजन भी देते हैं जिससे हम खुले वातावरण में सांस लेते हैं
इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए और पेड़ बनने तक उनकी जिम्मेवारी भी निर्वहन करनी चाहिए। हमें प्रत्येक उत्सव पर अपने आसपास व घर आंगन में एक एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। कलाम बाल आश्रम में रह रही किशोरियों ने भी विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधे लगाए और लगाए गए प्रत्येक पौधे को अपनाकर उनके पेड़ बनने तक उनके रखरखाव की जिम्मेदारी भी ली गौरतलब है कि स्थानीय डीसी कॉलोनी कॉलोनी में जिला प्रशासन द्वारा किशोर न्याय अधिनियम के तहत कलाम बाल आश्रम का भवन पंजीकृत किया गया है
व्हाट्सएप 2GB फाइल शेयरिंग लिमिट को अधिक यूजर्स के लिए रोल आउट कर रहा है: रिपोर्ट
कलाम बाल आश्रम में रह रही लड़कियों को समय समय पर सभी सुविधाएं प्रदान की जाती है आज यहां रह रही बच्चियों को विश्व पर्यावरण दिवस का महत्व बताया गया गया । इस मौके पर संरक्षण अधिकारी जॉनी नरवाल, कुमारी मीनाक्षी व मुकेश द्वारा भी पौधों की जरूरत के बारे में बच्चों को अवगत करवाया गया।