छात्रा के हाथों रीबन कटवाकर टंकी की स्कूल को समर्पित
एस• के• मित्तल
सफीदों, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करसिंधु की नई बिल्डिंग में पीने के पानी की व्यवस्था के लिए विद्यालय के स्टॉफ द्वारा पानी की टंकी का निर्माण करवाया गया। इस टंकी के निर्माण पर लगभग 85 हजार रूपए की लागत आई है। जिसे स्कूल के संपूर्ण स्टाफ ने वहन किया है। सबसे अहम बात यह है कि स्टाफ ने इस टंकी का उद्घाटन स्कूल की छात्रा से रीबन कटवाकर किया।
सफीदों, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करसिंधु की नई बिल्डिंग में पीने के पानी की व्यवस्था के लिए विद्यालय के स्टॉफ द्वारा पानी की टंकी का निर्माण करवाया गया। इस टंकी के निर्माण पर लगभग 85 हजार रूपए की लागत आई है। जिसे स्कूल के संपूर्ण स्टाफ ने वहन किया है। सबसे अहम बात यह है कि स्टाफ ने इस टंकी का उद्घाटन स्कूल की छात्रा से रीबन कटवाकर किया।
इस उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य डा. योगेंद्रपाल ने की। स्टाफ के इस नेक प्रयास से स्कूल के विद्यार्थियों को पीने के लिए स्वच्छ पेयजल प्राप्त होगा। विद्यालय के प्राचार्य डा. योगेंद्रपाल ने इस पुनित कार्य में आहुति डालने के लिए संपूर्ण स्टॉफ का धन्यवाद करते हुए कहा कि समाजसेवा से बड़ा जीवन में कोई कार्य नहीं है।
समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी नेक कमाई का कुछ हिस्सा देश व समाज की सेवा में अवश्य लगाना चाहिए। इस मौके पर डा. सतीश नरवाल, राजीव मान, विजय कुमार, यशपाल, जोगिंद्र, शक्ति सिंह, रोहतास, नरेश, अमित, शिखा रानी, निर्मला, सीमा, नीरजा, मिनाक्षी, शीला, मूर्ति व राममेहर विशेष रूप से मौजूद थे।