करनाल से आए गोताखोर व ग्रामीणों को नहीं मिली कामयाबी

121
Advertisement

दूसरे दिन भी चला बच्चे नेहार का सर्च अभियान

एस• के• मित्तल 
सफीदों,          उपमंडल के गांव अंटा स्थित हैड पर एक बच्चे नेहार के नहर में गिरकर बह जाने में पुलिस व ग्रामीणों को कोई सफलता हासिल नहीं हुई है। देर रात तक भी ग्रामीण भी अपने स्तर पर जुटे रहे लेकिन बच्चे का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। प्रशासन ने पीछे से पहले ही पानी बंद करवा दिया था। शनिवार सुबह नहर में पानी काफी कम हो गया था। सुबह सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और सर्च अभियान के लिए करनाल से गोताखोर बबली को बुलाया गया। गोताखोर ने नहर पर पहुंचकर बच्चे की तलाश शुरू की लेकिन सांय तक कोई कामयाबी नहीं मिली।
उधर ग्रामीण भी सुबह 6 बजे से मानव श्रृंखला बनाकर नहर में उतरे और वे नेहार को ढुंढते-ढुंढते गांव उरलाना व गांव लुदाना तक चले गए लेकिन नेहार कहीं पर भी नहीं मिला। बता दें कि गांव अंटा का नेहार (8) शुक्रवार सांय को अपने एक दोस्त के साथ नहर पर खेलने के लिए आया था। इसी दौरान वह शौच करने के उपरांत नेहार हाथ धाने के लिए नहर के पास उतरा तो हाथ धोते-धोते वह नहर में पलटी खाकर डूब गया। कुछ ही देर में नहर की विशाल जलराशी में समा गया, जिसका अभी तक भी कोई अता-पता नहीं चल पाया है। नेहार के ना मिल पाने के कारण ग्रामीण व परिजन काफी निराश व हताश दिखाई पड़े।
इस सर्च अभियान में सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि अंटा हैड नहर से दो अलग-अलग नहरें विभाजित हो जाती है। जिसमें से एक नहर गांव उरलाना की तरफ बुटाना नहर तो दूसरी नहर असंध की तरफ जाती है। उसके बाद बुटाना ब्रांच में से हांसी ब्रांच नहर व राजबाहा नंबर 3 अलग-अलग हो जाते हैं। इस समस्या यह है कि आखिर नेहार बहकर किस ओर गया होगा। प्रशासन द्वारा बड़ी नहर का पानी भी कम करवाया गया लेकिन नेहार का कोई अतापता नहीं लगा।
इस मामले में सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार का कहना है कि बच्चे का सर्च अभियान लगातार जारी है। पुलिस व ग्रामीण बच्चे को तलाशने में लगे हुए हैं।
Advertisement