करनाल में सांड ने ली बुजुर्ग की जान: कुर्सी से उठते ही कर दिया हमला, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

136
Advertisement

 

हरियाणा के करनाल में एक बुजुर्ग पर सांड ने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बुजुर्ग पर हमला करता सांड सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है।

करनाल में सांड ने ली बुजुर्ग की जान: कुर्सी से उठते ही कर दिया हमला, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

जानकारी के मुताबिक ,78 वर्षीय महेन्द्र शर्मा अपने घर के गेट के आगे कुर्सी पर बैठे हुआ था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे आवारा सांड को देखकर वह कुर्सी से उठकर घर के अंदर जाने लगे की तभी सांड ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गए। परिवार के लोग उन्हें अस्पताल ले आए, जहां उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

अंबाला में गिरा 2 मंजिला मकान: मलबे में दबने से व्यक्ति की मौत; 2 दिन पहले किराए पर लिया था

प्रशासन की लापरवाही से जा रही लोगों की जानें

लोगों ने कहा कि सरकार और प्रशासन की लापरवाही से जानें जा रही हैं। सरकार शहर को आवारा पशु मुक्त करने का दावा करती है, लेकिन अभी तक शहर आवारा पशु मुक्त नहीं हो पाया है। आवारा पशु सड़कों पर खड़े रहते हैं, जिससे कई बार हादसे भी हो चुके हैं। प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

 

खबरें और भी हैं…

.
अंबाला में हॉट स्पॉट बिल्डिंग का होगा सर्वे: परशुराम कॉलोनी की घटना के बाद प्रशासन ने उठाया कदम; 2 विभागों की टीम करेगी जांच

.

Advertisement