कमरे के बाहर मौजूद पुलिस व ग्रामीण।
हरियाणा के जिले करनाल के गांव बसताड़ा में एक व्यक्ति द्वारा संदिग्ध हालत में फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना सोमवार देर शाम को बताई जा रही है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार बसताड़ा निवासी अमन(23) करनाल में फैक्ट्ररी में काम करता था और और अपनी पत्नी के साथ करनाल मे ही किराए के मकान पर रहता था। पिछले तीन दिन से वह अपने गांव में ही आया हुआ था और घर पर ही रहा था। सोमवार देर शाम को जब घर पर कोई नहीं था तो अमन ने कमरे के अंदर जाकर पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
मौके पर पहुंचे SHO व FSL टीम।
मां और भाई आए घर तो पंखे पर लटका था अमन
देर शाम को अमन का भाई व उसकी मां जब घर पर आए तो घर और घर पर जब अमन को आवाज लगाई तो अमन नहीं बोला। जब भाई ने कमरे की तरफ जा कर देखा तो अमन पंखे पर फंदा लगाकर लटका हुआ था। अमन को फंदे पर लटका देखकर मां व भाई ने चीख पुकार लग गई। मां और बेटे की रोने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग घर पहुंचे।
मधुबन थाना पुलिस पहुंची मौके पर
ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत मधुबन थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मधुबन थाना के SHO तरसेम कांबोज मौके पर पहुंचे और मौके पर FSL टीम को बुलाया गया। FSL टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए।
मौके पर मौजूद पुलिस व परिजन।
एक साल पहले हुई थी शादी
ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 1 साल पहले ही अमन की शादी हुई थी। वह करनाल में ही एक फैक्ट्री में काम करता था और अपनी पत्नी के साथ करनाल में ही किराए के एक मकान में रहता था। तीन दिन पहले ही वह गांव में अपने घर पर रहने के लिए आया था। उसने आत्महत्या क्यों की इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।
रात को घर के बाहर मौजूद ग्रामीण।
पुलिस कर रही मामले की जांच
रात को मौके पर पहुंचे मधुबन थाना के SHO तरसेम कांबोज ने बताया कि पुलिस रात को शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। अमन ने आत्महत्या क्यों की इसकी जांच पुलिस कर रही है। आज शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।