करनाल. हरियाणा के करनाल जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. कार सभी लोग सालवन से पानीपत जा रहे थे. कार सवार 3 लोग पानीपत के तो एक दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है. हादसे में मारे गए एक युवक की एक महीने पहले ही शादी हुई थी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया.
ये हादासा सालवन-बल्ला रोड पर हुआ. जहां कार और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई. इस दर्दनाक हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में घायल दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उन दोनों ने भी दम तोड़ दिया.
जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस के पास हादसे की सूचना आई थी. दिल्ली हेरिटेज स्कूल के पास ट्रक-कार की टक्कर हुई. दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. एक की रास्ते में मौत हुई. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा, लेकिन बचाया नहीं जा सका.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 15, 2022, 12:57 IST
.