करनाल में आज 50 परीक्षों केंद्रो पर ग्रुप-D की परीक्षा: साढ़े 9 बजे तक हुई परीक्षा केंद्रो में एंट्री, सुरक्षा के कड़े प्रबंध, करीब 45 हजार अभ्यार्थी देंगे परीक्षा

 

परीक्षा केंद्र में एंट्री करने से जांच अभ्यार्थी की जांच करता स्टॉफ।

हरियाणा के करनाल में आज 50 परीक्षा केंद्रों पर ग्रुप-डी (CET) का एग्जाम शुरू हो गया। प्रशासन द्वारा यह परीक्षा दो सत्रों में ली जा रही है। दोनों सत्रों में आज करीब 45 हजार अभ्यार्थी 50 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा देंगे। शनिवार को परीक्षा का पहला दिन था। दूसरे जिलों के अभ्यार्थी रात से परीक्षा देने के लिए करनाल अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने शुरू हो गए थे। सुबह साढ़े 7 बजे से साढ़े 9 बजे तक अभ्यार्थियों की गहन जांच के बाद परीक्षा केंद्रों में एंट्री हुई। एंट्री के दौरान अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड, ID कार्ड समेत फिजिकली जांच करने के बाद आंखों की स्क्रीनिंग की गई। यही नहीं, वीडियो ग्राफी के बाद अभ्यर्थी को एग्जाम में बैठने दिया।

I nicked off about 20 times…but I batted for two hours: David Warner reveals the net session he had the day before smashing 163

दयाल सिंह स्कूल परीक्षा केंद्र पर तैनात पुलिस।

दयाल सिंह स्कूल परीक्षा केंद्र पर तैनात पुलिस।

सुबह 10 बजे शुरू हुई परीक्षा

.
गुरुग्राम में हादसे में युवक की दर्दनाक मौत: रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर; सिर को कुचलता हुआ निकला पहिया

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!