करनाल नहर में नहाते समय डूबा युवक: तीन बहनों में इकलौता भाई था रोहित, दोस्तों के साथ गया था नहर में नहाने

 

करनाल के गांव जाणी में उस समय मातम छा गया जब एक 17 साल का 12वीं कक्षा का छात्र नहर में नहाते समय डूब गया। परिजनों को रविवार देर शाम करीब 6 बजे सूचना मिली। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते पुलिस व गौताखोरो की टीम मौके पर पहुंची और नहर में सर्च अभियान चलाया। लेकिन रविवार देर रात साढ़े 11 बजे तक रोहित का कोई सुराग नहीं लग पाया।

करनाल के खिलाड़ियों ने किया 18 पदको पर कब्जा: जीते 7 स्वर्ण, 5 रजत व 4 कांस्य पदक, 40 खिलाड़ियों ने लिया था प्रतियोगिता में हिस्सा

रात को सर्च अभियान चलाते गोताखोर

दोस्तों साथ गया था नहर में नहाने

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे रोहित अपने दो दोस्तों के साथ गांव जाणी में ही नहर पर घुमने के लिए आया था। इस दौरान उसके दोस्त नहर में नहाने लगे और उनके साथ रोहित भी नहर में नहाने लगा। नहाते समय नहर में बनी दीवार से अचानक उसका पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरा। इसके बाद वह दोस्तों की आंखों के सामने ही नहर में ओझल हो गया।

परिजनों को शाम 6 बजे मिली सूचना

आदमपुर में कुलदीप ने काम नहीं ‘कारनामे’ किए: दीपेंद्र हुड्‌डा बोले- मैं राज्यसभा सांसद, नहीं लडूंगा चुनाव, पर उम्मीदवार जिताऊ होगा

जानकारी के अनुसार जब रोहित नहर में नहाते समय पानी में डूब गया तो दोस्तों ने उसकी नहर में काफी तलाश की लेकिन जब उसका कोई सुराग नहीं लग पाया तो दोस्तों ने डर के मारे देर शाम को परिजनों को इस बात की सूचना दी। सूचना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण नहर पर पहुंचे और नहर में सर्च अभियान चलाया लेकिन रोहित का कोई सुराग नहीं लग पाया।

नहर पर बैठे परिजन।

नहर पर बैठे परिजन।

तीन बाहनों का इकलौता भाई था रोहित

​​​​​​​जानकारी के अनुसार रोहित की उम्र करीब 17 साल थी जो 12वीं कक्षा में पढ़ता था। उसकी 3 बहने है और तीनों बहनों का रोहित इकलौता भाई था इस घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया।

जुण्डला चौंकी पुलिस व गौताखोरों ने चलाया सर्च अभियान

सदर थाना एसएचओ मनोज कुमार ने बताया कि सूचना के बाद जुण्डला चौकी पुलिस व गोताखोरों की टीम को मौके पर भेजा गया। देर रात तक गौताखोरों व पुलिस का सर्च अभियान जारी रहा है। लेकिन रोहित का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।​​​​​​​

 

खबरें और भी हैं…

.पाकिस्तान व दुबई से धमकी देकर मांगते थे रंगदारी सोहना: सोहना क्राइम ब्रांच की टीम ने अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *