कन्या महाविद्यालय में भूगोल प्रदर्शनी आयोजित

97
Advertisement

 

 

एस• के• मित्तल 

सफीदों, नगर के सरला मैमोरियल राजकीय कन्या महाविद्यालय में भूगोल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस भूगोल प्रदर्शनी में 10 टीमों ने भाग लिया। प्रदर्शनी में महाद्वीप निर्माण, प्लेट-टेक्टोनिक, जैव-विविधता, भूमण्डलीय तापन, वर्षा जल संरक्षण जैसे विषयों पर मॉडल प्रदर्शित किए गए।

ऐप्पल की मिश्रित वास्तविकता नई देरी का सामना करती है, सॉफ़्टवेयर के साथ समस्याएँ उल्लेखित हैं

इस अवसर पर प्राचार्य शमशेर सिंह मोर ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें उनके प्रयासों के लिए बधाई दी। भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ तेजवीर सैनी ने डॉ विकास लाठर निर्णायक की भूमिका निभाई। महाविद्यालय की अन्य छात्राओं ने भी प्रदर्शनी देखी तथा रूचि ली।

मेटा खिलाड़ियों को वीआर गेम्स पर अधिक नियंत्रण देना चाहता है: इसका क्या मतलब है

इस प्रदर्शनी में प्रथम विजेता टीम बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रियंका, संगीता और पायल रही, द्वितीय विजेता टीम बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रीति, शीतल व गुरूप्रीत (प्रथम वर्ष) रही एवं तृतीय विजेता टीम बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा समरजीत व टीम रही

Advertisement