कन्या महाविद्यालय में एक दिवसीय एनएसएस शिविर आयोजित

232
Advertisement

स्वयंसेविकाओं ने निकाली पर्यावरण संरक्षण रैली

एस• के• मित्तल   
सफीदों,        नगर के सरला देवी मैमोरियल राजकीय कन्या महाविद्यालय में एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता एनएसएस नोडल अधिकारी सीमा गुप्ता ने की। वहीं मुख्य वक्ता के तौर पर प्रोफेसर डा. तेजबीर सैनी ने शिरकत की। इस शिविर में करीब 100 छात्राओं ने अपना श्रमदान किया। एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण रैली भी निकाली।
अपने संबोधन में प्रोफेसर तेजबीर सैनी व नोडल अधिकारी सीमा गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में एनएसएस का अपना विशेष महत्व है। इन शिविरों के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ समाज एवं समाज के प्रति जिम्मेदारियों की जानकारी हासिल होती है। शिविरार्थियों को समाज व राष्ट्र की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि एनएसएस का एकमात्र उद्देश्य युवाओं को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है।
Advertisement