एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों उपमंडल के गांव पाजू कलां के खेतों से कई किसानों की अज्ञात चोरों ने ट्यूबवैलों की तार चोरी कर ली। इस संबंध में पुलिस ने किसानों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में किसान जसमेर सिंह नम्बरदार, विक्रम सिंह, रमेश, होशियार सिंह, रामनिवास, योगिंद्र, अजय, पूर्ण सिंह, पवन कुमार, अमित कुमार ने कहा कि अज्ञात चोरों ने रात को उनके ट्यूबवैलों की तार चोरी कर ली।
सफीदों, सफीदों उपमंडल के गांव पाजू कलां के खेतों से कई किसानों की अज्ञात चोरों ने ट्यूबवैलों की तार चोरी कर ली। इस संबंध में पुलिस ने किसानों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में किसान जसमेर सिंह नम्बरदार, विक्रम सिंह, रमेश, होशियार सिंह, रामनिवास, योगिंद्र, अजय, पूर्ण सिंह, पवन कुमार, अमित कुमार ने कहा कि अज्ञात चोरों ने रात को उनके ट्यूबवैलों की तार चोरी कर ली।
इस घटना में जहां उनको आर्थिक नुकसान पहुंचा, वहीं उनके खेतों में सिंचाई व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। गांव में इस तरह की घटना बीते सालो में कई बार हो चुकी है लेकिन कोई हल नहीं हो पाया। किसानों का कहना है कि गांव रामपुरा से पाजू कलां होते हुए जो रास्ता आफताबगढ़ व रोहड़ गांव में जाता है उस पर रातभर अज्ञात वाहनों व अज्ञात लोगों का आना जाना लगा रहता है। आशंका है ये लोग नशे व चोरी के कारोबार में लिप्त हो सकते हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।