Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, भक्ति योग आश्रम सरनाखेड़ी के तत्वावधान में महाभारतकालीन ऐतिहासिक नगरी सफीदों के नागक्षेत्र तीर्थ के मंदिर हाल में आगामी 2 फरवरी से श्रीमद् भागवत अमृत कथा सप्ताह का शुभारंभ होगा। इस अमृत कथा सप्ताह में व्यास पीठ से स्वामी डा. शंकरानंद सरस्वती महाराज अपनी सरल व मधुर वाणी में कथामृत की वर्षा करेंगे।
सफीदों, भक्ति योग आश्रम सरनाखेड़ी के तत्वावधान में महाभारतकालीन ऐतिहासिक नगरी सफीदों के नागक्षेत्र तीर्थ के मंदिर हाल में आगामी 2 फरवरी से श्रीमद् भागवत अमृत कथा सप्ताह का शुभारंभ होगा। इस अमृत कथा सप्ताह में व्यास पीठ से स्वामी डा. शंकरानंद सरस्वती महाराज अपनी सरल व मधुर वाणी में कथामृत की वर्षा करेंगे।
यह कथा 2 फरवरी से प्रारंभ होकर आगामी 8 फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर दो बजे से सांय पांच बजे तक होगी। वहीं 9 फरवरी को अमावस्या के दिन प्रात: 9 बजे से हवन व दोपहर 12 बजे से विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में दशहरा कमेटी, बंधू सेवा ट्रस्ट, उड़ान चैरिटेबल ग्रुप, विश्व हिंदू परिषद, लेगेसी फाऊंडेशन, युवा मित्र मंडल व कर्मकाण्डी ब्राह्मण परिषद सहित अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं का विशेष सहयोग रहेगा।
Advertisement