ऐतिहासिक नागक्षेत्र तीर्थ पर स्वामी शंकरानंद 2 फरवरी से करेंगे श्रीमद् भागवत कथा

118
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,  भक्ति योग आश्रम सरनाखेड़ी के तत्वावधान में महाभारतकालीन ऐतिहासिक नगरी सफीदों के नागक्षेत्र तीर्थ के मंदिर हाल में आगामी 2 फरवरी से श्रीमद् भागवत अमृत कथा सप्ताह का शुभारंभ होगा। इस अमृत कथा सप्ताह में व्यास पीठ से स्वामी डा. शंकरानंद सरस्वती महाराज अपनी सरल व मधुर वाणी में कथामृत की वर्षा करेंगे।
यह कथा 2 फरवरी से प्रारंभ होकर आगामी 8 फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर दो बजे से सांय पांच बजे तक होगी। वहीं 9 फरवरी को अमावस्या के दिन प्रात: 9 बजे से हवन व दोपहर 12 बजे से विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में दशहरा कमेटी, बंधू सेवा ट्रस्ट, उड़ान चैरिटेबल ग्रुप, विश्व हिंदू परिषद, लेगेसी फाऊंडेशन, युवा मित्र मंडल व कर्मकाण्डी ब्राह्मण परिषद सहित अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं का विशेष सहयोग रहेगा।
Advertisement