एस• के• मित्तल।
सफीदों, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सफीदों में डॉ० अम्बेडकर स्टूडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया (DASFI) इकाई सफीदों ने अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़े वर्ग की 2014 के बाद से रुकी हुई छात्रवृति को लेकर कॉलेज में छात्रों के साथ मीटिंग की जिसकी अध्यक्षता कॉलेज अध्यक्ष रवि नागर ने की। रवि नागर जी ने बताया कि कॉलेज और यूनिवर्सिटी में मिलने वाली सुविधाओं को सरकार बार बार किसी न किसी कारण का बहाना बनाकर खत्म करना चाहती है जिसकी वजह से विद्यार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हरियाणा सरकार व केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रवृति योजना को पूरी तरह छात्रों तक नहीं पहुंचाया जा रहा।
हरियाणा सरकार जानबूझकर एससी, एसटी व ओबीसी छात्रों को मिलने वाली हर सुविधा को खत्म करने का प्रयास कर रही है। जिसके बारे में राज्यपाल व केंद्र सरकार को कई बार सूचित किया जा चुका है लेकिन फिर भी कोई समाधान नहीं किया गया। अगर एससी एसटी ओबीसी विद्यार्थियों की रुकी हुई छात्रवृति 26 मई तक नहीं दी गई तो डॉ० अम्बेडकर स्टूडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया छात्रसंघ व हरियाणा के समस्त अंबेडकरवादी संगठन 1 जून को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। मीटिंग में साहिल, शिवचरण, मोहित, सौरभ, पूनम, दामिनी, विकास, हरमन, दीप, मोंटी , प्रिंस छापर, अरूण , दिलसेद, गोरव, राकेश,अभिषेक व बहुत से छात्र छात्राएं मौजूद रहे।