Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों के एसडीएम मनीष कुमार फोगाट ने पराली में आगजनी की रोकथाम के लिए उपमंडल के गांव भुरायण, कालवा, गांगोली, भागखेड़ा, भंभेवा, मालसिवाना, बागडु, सरफाबाद, ऐंचरा खुर्द, हरिगढ़, हाट, कारखाना, सिल्लाखेड़ी, रत्ताखेड़ा व सफीदों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांगोली गांव में एक किसान पर 2500 रुपये जुर्माना किया और सिवानामाल तथा कारखाना गांव में खेतों में दमकल की मदद से आग बुझवाई।
सफीदों, सफीदों के एसडीएम मनीष कुमार फोगाट ने पराली में आगजनी की रोकथाम के लिए उपमंडल के गांव भुरायण, कालवा, गांगोली, भागखेड़ा, भंभेवा, मालसिवाना, बागडु, सरफाबाद, ऐंचरा खुर्द, हरिगढ़, हाट, कारखाना, सिल्लाखेड़ी, रत्ताखेड़ा व सफीदों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांगोली गांव में एक किसान पर 2500 रुपये जुर्माना किया और सिवानामाल तथा कारखाना गांव में खेतों में दमकल की मदद से आग बुझवाई।
एसडीएम मनीष फोगाट ने किसानों का समझाया कि पराली या उसके अवशेष जलाना पर्यावरण व खेत दोनों के लिए नुकसानदेय है। पराली जलाने से वातावरण में प्रदूषण फैलता है और खेत में ही फसल अवशेष निस्तारण करना जरूरी है। फसल अवशेष प्रबंधन आज समय की मांग है। किसान इसके प्रति जागरूक होकर कृषि विभाग से फसल अवशेष प्रबंधन पर सहायता ले सकता है। कृषि विभाग के सहयोग से आधुनिक तकनीक का प्रयोग करके पराली को आसानी से जमीन में खत्म किया जा सकता है। पराली को आग लगाने से जमीन की पैदावार तो कम होती ही है व उससे मित्र कीट भी उस आग में जल जाते हैं।
Advertisement