एसडीएम ने भंभेवा में स्थित अवैध शराब ठेका को हटवाया

338
Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों,    सफीदों के एसडीएम आईएएस डा. आनंद कुमार शर्मा उपमंडल के गांव भंभेवा में स्थित सुंदर सब ब्रांच नहर पर अवैध रूप से स्थापित किए गए एक ठेके को हटवाया। इस मौके पर नहरी विभाग के एसडीओ अनिल कादियान, एक्साईज विभाग से संदीप कुमार व पुलिस की ओर से सब इंस्पेक्टर राजकुमार भी मौजूद थे। जींद वाटर सर्विस जींद डिविजन के एक्जीक्युटिव इंजीनियर ने उपायुक्त को पत्र लिखकर कहा था कि गांव भंभेवा के पास स्थित सुंदर ब्रांच नहर पर अवैध रूप से एक ठेका खोला गया है। इस ठेके को खोलकर सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया है। नहरी विभाग के जुलाना के एसडीओ ने कई बार शराब ठेकेदार को इस ठेके को हटाने के लिए कहा लेकिन उसने कोई सुनवाई नहीं की।
यह भी देखें:-

नगरपालिका चेयरमैन उम्मीदवार श्रीमती अरूणा जैन के प्रतिनिधि राकेश जैन ने “हर घर दस्तक” कैंपेन की शुरुआत पर क्या कहा… सुनिए लाइव…

नगरपालिका चेयरमैन उम्मीदवार श्रीमती अरूणा जैन के प्रतिनिधि राकेश जैन ने “हर घर दस्तक” कैंपेन की शुरुआत पर क्या कहा… सुनिए लाइव…

 

इस पत्र पर कार्रवाई करते हुए उपायुक्त ने सफीदों के एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा को यह ठेका हटवाने के आदेश जारी किए। आदेशों पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम आनंद कुमार शर्मा नहरी, एक्साईज व पुलिस के अमले को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से इस शराब ठेके को मौके से हटवाया। एसडीएम ने शराब ठेकेदार को चेतावनी दी कि विभाग की ओर से जारी लाईसेंस में जो जगह बताई गई है, उसी स्थान पर ठेका खोला जाना चाहिए अन्यथा फिर से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
YouTube पर यह भी देखें:-

Advertisement