एमए इंग्लिश फाइनल ईयर के विद्यार्थियों को दी विदाई

216
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,       नगर के राजकीय महाविद्यालय में एमए इंग्लिश फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने दीप प्रज्ज्वलित करके की। इस मौके पर बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और पढ़ाई के दौरान के अपने-अपने अनुभव सांझा किए।
अपने संबोधन में प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने कहा कि बच्चे इस कालेज से पढ़ाई पूरी करके जा रहे है और वह आशा करतीं हैं कि वे जीवन के हर मोड़ पर कामयाब हों और उन्नति उनके कदमों को चूमे। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे संयमित व मर्यादित रहकर जीवन में निरंतर आगे बढ़ें। इस मौके पर डा. प्रदीप कुमार, डा. रुचि भारद्वाज, डा. सुनील दहिया व डा. शंकर शर्मा मौजूद थे।
Advertisement