एमए इंग्लिश की छात्रा मंजू ने यूनिवर्सिटी टॉप करके जीता गोल्ड मेडल राजकीय पीजी कालेज प्रबंधन ने भी किया सम्मानित

गांव ढाठरथ व कालेज परिसर में खुशी की लहर

एस• के• मित्तल 
सफीदों,       नगर के राजकीय पीजी कालेज की छात्रा एवं गांव ढाठरथ निवासी मंजू ने चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद में एमए इंग्लिस फाईनल में यूनिवर्सिटी टॉप किया है। विश्वविद्यालय ने उसे गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। छात्रा मंजू का वीरवार को कालेज पहुंचने पर कालेज प्रशासन द्वारा जोरदार अभिनंदन किया गया। अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता कालेज प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने की।
इस अवसर पर प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा व कालेज स्टाफ ने छात्रा मंजू का मुंह मीठा करवाकर और शील्ड व प्रमाण देकर उसका उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य में इसी तरह बुलंदियों को छूने के लिए प्रेरित किया। छात्रा मंजू ने अपनी इस उपलब्धि का सारा श्रेय महाविद्यालय स्टाफ व परिवार को दिया है। मंजू की इस उपलब्धि पर कालेज परिवार, गांव ढाठरथ व परिवार में खुशी की लहर है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। कालेज प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने कहा कि कालेज परिवार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर हर समय तत्पर रहता है और उनकी रूचि के अनुरूप अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं समय-समय पर आयोजित करवाई जाती है।
इस कालेज के बच्चे हर क्षेत्र में अव्वल है और नित्त नई उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। महाविद्यालय को छात्रा मंजू पर नाज है और बड़ा गर्व महसूस कर रहा है। इस मौके पर डा. प्रदीप शर्मा, डा. जयविंद्र शास्त्री, डा. सुनील, डा. शंकर व डा. जसबीर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *