एनएसएस कैंप में दिया गया प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण

16
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,  शहीद सुबे सिंह राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सफीदों में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप के चौथे दिन ट्रेनर रणधीर सैनी ने बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा. योगेंद्रपाल ने की। ट्रेनर रणधीर सैनी ने रेडक्रॉस की आज के समय में भूमिका पर चर्चा की और बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा में जीवन को बचाने वाली तकनीकों का भी प्रशिक्षण दिया।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने से पूर्व प्राथमिक चिकित्सा का बड़ा महत्व होता है। समय पर प्राथमिक चिकित्सा सुविधा मिलने से, उनकी जान बचने की उम्मीद काफी बढ़ जाती है। विशेषज्ञ डाक्टर या अस्पताल पहुंचने से पहले घायल की जान बचाने के लिए उसे जो सहायता दी जाती है, उसे प्राथमिक चिकित्सा कहते हैं। आजकल बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं समेत तमाम तरह के हादसों की स्थिति को देखते हुए इस तरह के उपचार देने वाले विशेषज्ञों की काफी जरूरत महसूस की जा रही है। इस अवसर पर एनएसएस ऑफिसर टेकराम, प्राध्यापक सुरेंद्र, नवीन व सुरेश उपस्थित रहे।
Advertisement