एक दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न

126
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,     नगर के राजकीय पीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता एनएसएस अधिकारी डा. जयविंद्र शास्त्री एवं रिनु देवी ने की। वहीं बतौर मुख्य वक्ता डा. हरिओम ने शिरकत की। शिविर का शुभारंभ लक्ष्य गीत के साथ किया गया। शिविर में बच्चों ने पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में भाग लेकर सुंदर-सुंदर पेंटिंग बनाई।
उसके बाद स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं द्वारा श्रमदान का कार्य किया गया। स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में जोरदार स्वच्छता अभियान चलाया गया। अपने संबोधन में डा. हरिओम, डा. जयविंद्र शास्त्री व रिनू देवी ने कहा कि स्वयंसेवक अपने जीवन का एक सटीक लक्ष्य निर्धारित करते हुए श्रेष्ठ मार्ग पर चलकर दूसरों के लिए एक आदर्श स्थापित कर सकते हैं।
उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा की एनएसएस ही वह माध्यम है जिसके जरिए विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व में कृतज्ञता, कुशल नेतृत्व, सदाचार एवं अभिव्यक्ति के गुणों को समावेशित कर सकता है। एनएसएस एक सर्वगुण संपन्न व्यक्तित्व को देश के लिए तैयार राष्ट्रहित में अपना योगदान देती है।
Advertisement