Advertisement
एस• के• मित्तल
जींद, जींद पुलिस ने थाना उचाना एरिया के सरकारी स्कुल भौंगरा के पास से 12 बोर अवैध राइफल सहित एक युवक को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। जो के पास है एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। आरोपी की पहचान खुशीराम वासी भौंगरा के रुप में की गई है। पुलिस के द्वारा थाना उचाना में शसत्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। जानकारी देते हुए उचाना थाना प्रभारी बीरबल सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम भौंगरा कैंची उचाना कलां के पास मौजूद थी कि एसआई बलवान को गुप्त सूचना मिली कि एक नौजवान लडका गर्ल सरकारी स्कुल भौंगरा के पास अवैध असला लिए हुए खडा है। पुलिस ने तत्काल वहां पहुंचकर देखा कि एक लडका प्लास्टिक का कट्टा लिए हुए खडा है जोकि पुलिस को देखकर बुडायन की तरफ जाने लगा।
यह भी देखें:-
सांसद रमेश कौशिक ने सफीदों में किया लाइब्रेरी का शिलान्यास… क्या कहा सुनिए लाइव…
सांसद रमेश कौशिक ने सफीदों में किया लाइब्रेरी का शिलान्यास… क्या कहा सुनिए लाइव…
पुलिस ने तुरंत युवक को काबू कर कट्टा प्लास्टिक को चैक किया तो उसमें एक 12 बोर डोगा गन मिला जिसे खोलकर चैक किया तो उसमें से एक जिंदा रौंद 12 बोर बरामद किया गया। चैक करने पर आरोपी के पास डोगा गन का लाईंसेंस नही मिला। आरोपी के खिलाफ थाना उचाना में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया जहां उसे अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया गया।
YouTube पर यह भी देखें:-
Advertisement