एस• के• मित्तल
सफीदों, भगवान परशुराम शिक्षण महाविद्यालय नारा के विद्यार्थियों ने नई शिक्षा नीति 2020 पर आधारित बी.ए.बी.एड./बी.एस.सी./बी.एड. में तृतीय सत्र के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके इस महाविद्यालय का नाम रोशन किया। बी.ए.बी.एड. एकीकृत कोर्स में अंशु देवी ने 557 /700 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
नेहा और काजल 555 /700 व 538/ 700 अंक लेकर द्वितीय, तृतीय स्थान पर रही। बी.एस.सी. बी.एड. एकीकृत कोर्स में मेडिकल स्ट्रीम में पूर्वी ने 542/700 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। पूजा और निकिता देवी 529 /700 व 523/ 700 अंक प्राप्त करके द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही। नॉन मेडिकल स्ट्रीम में पम्मी ने 553/ 700 अंक लेकर प्रथम स्थान और पूजा रानी ने 552/ 700 और गणित में 96/100 अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अन्य विद्यार्थियों ने भी प्रथम श्रेणी में स्थान प्राप्त किया।
महिला का पर्स व मोबाइल छीन भागा युवक: रोहतक में बिजली निगम की ALN के साथ हुई वारदात, मामला दर्ज
कॉलेज के प्रबंधक डा. दिनेश मुद्गिल ने विद्यार्थियों का इस उपलब्धि के लिए जोरदार अभिनंदन किया तथा प्रशंसा पत्र देकर पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्रोफेसर पूनम कुंडू, सुजाता सिंह, सोनिया शर्मा, ऋतु शर्मा व नरेंद्र संधु मौजूद थे।