एस• के• मित्तल
सफीदों, कोरोना महामारी में उत्कृष्ट समाजसेवा के लिए सफीदों नगरपालिका के पूर्व प्रधान राकेश जैन को सम्मानित किया गया है। उनको यह सम्मान जिला जींद रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित समारोह में दिव्यांग जन आयुक्त राजकुमार मक्कड ने अपने हाथों से दिया। राकेश जैन को प्रशंसा पत्र देकर मुख्यातिथि राजकुमार मक्कड ने कहा कि कोरोना महामारी के भयंकर दौर में राकेश जैन ने जरूरतमंद लोगों को हरसंभव मदद पहुंचाई। राकेश जैन ने महामारी में जरूरतमंद लोगों को आक्सीजन सिलेण्डर, भोजन, दवाईयां व अन्य जरूरी सामान उनके घरों तक पहुंचाया। इसके अलावा सफीदों में लोगों के घर-द्वार के आसपास करीब दो दर्जन कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगवाए जोकि अपने आप में अभूतपूर्व है।
यह भी देखें:-
आम आदमी पार्टी का विजय जुलूस पहुंचा सफीदों… इस मौके पर राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने क्या कहा… सुनिए लाइव…
उनकी सेवाओं का हजारों लोगों ने लाभ प्राप्त किया। हर किसी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। सम्मान मिलने पर राकेश जैन ने कहा कि रेडकॉस सोसाइटी ने उन्हे इस सम्मान के लिए चुना उसके लिए सरकार व सोसाइटी के धन्यवादी हैं। इस सम्मान के मिलने से उनमें एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है तथा वे पहले की अपेक्षा ओर अधिक ऊर्जा के साथ समाजसेवा के कार्य करेंगे। वे आगे भी समाजसेवा व जरूरतमंदों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
YouTube पर यह भी देखें:-