इनामी मोस्टवांटेड गिरफ्तार: 2018 में दिया वारदात को अंजाम, 5 साल दिल्ली, जम्मू व सोनीपत में छिपा, पुलिस ने रखा 5 हजार इनाम

62
Quiz banner
Advertisement

हरियाणा की रोहतक पुलिस ने 2018 मे जानलेवा हमले की वारदात में 5 साल से फरार चल रहे अति वांछित व पांच हजार रुपए के इनामी अपराधी जगदीश को गिरफ्तार कर लिया है। जो पिछले पांच साल से दिल्ली, जम्मू व सोनीपत में छिपता रहा। आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर नांगलोई निवासी युवक पर जानलेवा हमला करके उसके मोबाइल व जीप छीन ली थी।

इनामी मोस्टवांटेड गिरफ्तार: 2018 में दिया वारदात को अंजाम, 5 साल दिल्ली, जम्मू व सोनीपत में छिपा, पुलिस ने रखा 5 हजार इनाम

अर्बन एस्टेट पुलिस थाना के प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि 26 सितंबर 2018 को नांगलोई (दिल्ली) निवासी संजीव ने शिकायत दी थी। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि संजीव सैटरिंग व गोदाम का किराए का काम करता है। 26 सितंबर 2018 को अपनी जीप मे सवार होकर संजीव नांगलोई से रोहतक अपने निजी काम के लिए आ रहा था।

3 फायर किए
दोपहर करीब 3 बजे संजीव जब रोहतक दिल्ली रोड स्थित गोयल पट्रोल पंप के नजदीक पहुंचा तो पीछे से आ रहे कार सवार जगदीश व अन्य युवक ने उसकी जीप के आगे अपनी कार लगाकर रोक लिया। जगदीश के साथ आए युवक ने संजीव का गला पकड़ लिया व जगदीश ने पिस्तौल से संजीव पर तीन फॉयर किए। संजीव ने भागकर अपनी जान बचाई। जगदीश व उसका साथी ने संजीव का मोबाईल फोन व जीप की चाबी लेकर मौके से फरार हो गए।

अंबाला में प्रत्याशियों की किस्मत का कल खुलेगा पिटारा: सुबह 8 बजे से 6 केंद्रों पर होगी जिप व ब्लॉक समिति सदस्यों की काउंटिंग; बिना ID कार्ड एंट्री नहीं

5 हजार का रखा था इनाम
मामले की जांच ASI प्रदीप द्वारा की गई। जांच के दौरान आरोपी जिला सोनीपत के बरोदा निवासी जगदीश को सोनीपत से गिरफ्तार किया है। जगदीश फिलहाल सोनीपत के सेक्टर-23 में किराए पर रहता था। आरोपी वारदात के समय से ही फरार चल रहा था। रोहतक पुलिस ने आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था।

दिल्ली, जम्मू व सोनीपत में छिपा
आरोपी जगदीश पुलिस की अति वांछित की सूची मे शामिल है। वहीं आरोपी को अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी घोषित किया जा चुका है। पुलिस से बचने के लिए आरोपी फरार होने के बाद दिल्ली, सोनीपत व जम्मू मे छिपकर रहा है। ताकि पुलिस से बचा रहे। आखिरकार पुलिस ने आरोपी को सोनीपत से गिरफ्तार भी कर लिया।

 

खबरें और भी हैं…

.

स्वर्णप्रस्थ संग्राहलय में वैदिक फोटो प्रदर्शनी: केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय के प्रो. अंचल पांड्या पहुंचे सोनीपत; बोले- सरकार की लिस्ट में नाम चलाएंगे
.

Advertisement