इंजीनियरिंग छात्र से मोस्टवांटेड बना मोहित मेंटल: कॉलेज टाइम में छात्र पर किया था हमला; तभी से रखा अपराध की दुनिया में कदम

 

 

हरियाणा पुलिस के लिए सिरदर्द बना कुख्यात बदमाश मोहित मेंटल आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। अंबाला पुलिस बदमाश मोहित मेंटल को 7 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। वर्ष 2013 में लड़ाई झगड़े के बाद अपराध की दुनिया में कदम रखने वाला इंजीनियरिंग छात्र मोहित मेंटल पर आज विभिन्न पुलिस थानों में हत्या के 3 मुकदमों समेत कुल 7 केस दर्ज हैं।

सरकार की वादाखिलाफी से परेशान है ग्रामीण: ग्रामीण चौकीदारों में सरकार की वादाखिलाफी को लेकर रोष

वर्ष 2013 में मोहित मेंटल ने रखा था अपराध की दुनिया में कदम

अंबाला के गांव महुआखेड़ी निवासी मोहित उर्फ मेंटल 10वीं के बाद E-MAX COLLEGE से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। 8 अगस्त 2013 को मामूली कहासुनी होने पर मोहित मेंटल ने अपने दोस्तों संग मिलकर इलेक्ट्रीकल ट्रैड के छात्र गांव सरकपुर निवासी राहुल कुमार जानलेवा हमला किया था। इस मामले में गिरफ्तारी होने के बाद से मोहित मेंटल ने अपराध की दुनिया में कदम रखा था।

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच में चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो, संबंधित कंपनियों पर छापा मारा

मध्यप्रदेश से बदमाश मोहित मेंटल को काबू करके अंबाला पहुंची पुलिस।

वर्ष 2013 में गुरदीप सिंह का किया था मर्डर

अगस्त 2013 में मोहित मेंटल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने गांव महुआखेड़ी में क्रिकेट टूर्नामेंट कराया था, जिसमें गांव महुआखेड़ी की टीम ही विजेता हुई थी। जीत के जश्न में DJ बजाने को लेकर मोहित मेंटल का गुरदीप सिंह के साथी रणधीर सिंह के साथ झगड़ा हुआ है। इसी रंजिश के चलते मोहित मेंटल ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर 3 अक्तूबर 2013 को गुरदीप सिंह की चाकू गोदकर हत्या की थी। पुलिस ने मोहित मेंटल समेत राजिवंद्र सिंह, दिनकर, सुमति व मोहित पर हत्या का केस दर्ज किया था।

सोनीपत में हत्या करके कमरे में छिपाया शव: लड़सौली में मिली डेडबॉडी के पोस्टमार्टम में खुलासा- चेहरे पर चोटें मारकर किया मर्डर

गोलियों से भूना था मुख्य गवाह रणधीर सिंह

गुरदीप सिंह हत्याकांड का रणधीर सिंह मुख्य गवाह था। रणधीर सिंह की गवाही पर ही मुख्यारोपी मोहित मेंटल समेत सभी आरोपियों को सजा हुई थी। करीब एक साल बाद आरोपी राजविंद्र को छोड़ मोहित मेंटल समेत अन्य सभी आरोपियों को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। बदमाशों ने रणधीर सिंह पर गोलियां से भी हमला किया था, लेकिन उस वक्त वह बाल-बाल बच गया था। 13 मई 2018 को बदमाशों ने गांव नखडौली के सरकारी स्कूल के सामने रणधीर सिंह को गोलियों से भून दिया था।

पुलिस की गिरफ्त में अपराधी मोहित मेंटल।

पुलिस की गिरफ्त में अपराधी मोहित मेंटल।

मुख्य गवाह पूर्ण चंद पर बरसाई थी ताबड़तोड़ गोलियां

रणधीर सिंह हत्याकांड के मुख्य गवाह बने पूर्ण चंद का भी बदमाशों ने मर्डर किया था, क्योंकि पुलिस ने रणधीर सिंह हत्याकांड में पूर्ण चंद की शिकायत पर आरोपी बदमाश मोहित मेंटल समेत उसके 6 साथियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। बदमाशों ने कोर्ट में पेशी से पहले पूर्ण चंद के घर घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा पूर्ण चंद की हत्या की थी।

सोनीपत में हत्या करके कमरे में छिपाया शव: लड़सौली में मिली डेडबॉडी के पोस्टमार्टम में खुलासा- चेहरे पर चोटें मारकर किया मर्डर

महुआखेड़ी में स्थापित करनी पड़ी थी पुलिस चौकी

मोहित मेंटल व उसके दोस्तों द्वारा दिनदहाड़े 3 लोगों की हत्या करने के बाद गांव में दहशत का माहौल था। लोगों के जेहन में इस कदर खौफ था कि अपने घरों से निकलना बंद कर दिया था। इसके चलते पुलिस द्वारा गांव महुआखेड़ी में भारी पुलिस बल तैनात करने के साथ स्थाई पुलिस चौकी स्थापित करनी पड़ी थी।

वर्ष 2019 में एक लाख का घोषित किया था इनाम

हरियाणा पुलिस के लिए सिरदर्द बने कुख्यात बदमाश मोहित मेंटल पर पुलिस ने 06 जून 2018 को 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इसके पश्चात सितंबर 2019 में इनाम बढ़ाकर एक लाख रुपए घोषित किया था। मोहित मेंटल पर हत्या के 3 मुकदमे समेत 7 FIR दर्ज हैं।

जानिए कब-कब किस धारा के तहत हुए मुकदमे दर्ज

थाना मुलाना में 08 अगस्त 2013 को धारा 323/452/427/506 के तहत पहला मुकदमा दर्ज। थाना नारायणगढ़ में 04 अक्तूबर 2013 को धारा 148/149/302 व 25/54/59 आर्म एक्ट के तहत दूसरा मुकदमा दर्ज। 13 मई 2018 को धारा 148/149/302/303/341/379/506/216/120-बी0 व 25/54/59 आर्म एक्ट के तहत तीसरा केस दर्ज। 02 जुलाई 2019 को धारा 148/149/302/303/323/452/379/506/120-बी व 25/54/59 आर्म एक्ट के तहत चौथा, 12 जनवरी 2019 धारा 452/506/34 व 25/54/59 आर्म एक्ट के तहत 5वां, 07 फरवरी 2020 को धारा 174-ए के छठा तथा 26 मार्च 2021 को धारा 174-ए के तहत 7वां मुकदमा दर्ज हुआ था।

करीब 5 साल से फरार चल रहा था मोहित मेंटल

पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि इनामी बदमाश पिछले करीब 5 साल से फरार चल रहा था। मोहित मेंटल सभी मुकदमों में वांछित अपराधी था। अंबाला पुलिस ने अपराधी मोहित मेंटल को मध्यप्रदेश से को काबू करके 7 दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस रिमांड अवधि के दौरान गहनता से पूछताछ करेगी।

 

खबरें और भी हैं…

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!