आरपीएफ ने की कार्यवाई: रेलवे की संपत्ति चोरी करने के आराेप में अंतरराज्यीय गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार

137
Quiz banner
Advertisement

आरपीएफ ने रेलवे की संपत्ति चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के सदस्याें काे गिरफ्तार किया। अम्बाला व राजपुरा रेलवे स्टेशन की रेल लाइन से लंबे समय से रेलवे संपत्ति की चोरी हो रही थी। आरोपियों की तलाश के लिए आरपीएफ की टीम लगातार प्रयासरत थी। 16 मई को मिली सूचना के आधार पर आरपीएफ ने बाइक से चोरी का माल ले जाते हुए 2 आरोपियों को पकड़ लिया।

आरपीएफ ने की कार्यवाई: रेलवे की संपत्ति चोरी करने के आराेप में अंतरराज्यीय गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार

मंजीत सिंह व नरिंद्र दाेनों ही पटियाला जिले के थाना शंभू के निवासी हैं। आरपीएफ की पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने 3 और साथियों के नाम बताए, जो चोरी में इनके साथ थे। आरपीएफ ने 17 मई को पटियाला निवासी हरकेश, जगदीप व गुरप्रीत सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया।

पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरपीएफ चाैकी इंचार्ज इंस्पेक्टर जावेद खान ने बताया कि अभियुक्तों को अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 31 मई तक जेल भेज दिया।

 

.
डिप्टी CM दुष्यंत का अपने दादा पर पलटवार: भिवानी में कहा- उसे 2% वोटों वाली पार्टी की जरूरत नहीं; 50 साल राजनीति करूंगा

.

Advertisement