हैदराबाद5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (15 मार्च) को केरल और हैदराबाद जाएंगे। वे सुबह 10.30 बजे साउथ केरल में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और NDA प्रत्याशी केलिए वोट मांगेंगे। इसके बाद पीएम मोदी हैदराबाद पहुंचेंगे।यहां उनका रोड शो है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पीएम का रोड शो 1 घंटे का होगा जो मिर्जागुडा से मल्काजगिरि तक निकाला जाएगा।
इसके बाद 16 मार्च की पीएम तेलंगाना पहुंचेंगे। वे नगरकुर्नूल में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार करेंगे और रैली को संबोधित करेंगे। 18 मार्च को पीएम को जगतियाल भी जाना है। वे यहां रैली में भाग लेंगे।
इसके पहले 4 मार्च और 5 मार्च को भी पीएम मोदी तेलंगाना और हैदराबाद पहुंचे थे। उन्होंने तेलंगाना के संगारेड्डी में 7200 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन किया था।
पीएम मोदी ने सिकंदराबाद के श्री उज्जयिनी महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की थी।
परिवारवाद पर साधा था निशाना
PM मोदी ने संगारेड्डी में परिवारवाद को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था- पता है ये लोग मुझे गाली क्यों दे रहे हैं? ये मोदी उनकी आंखों में चुभता क्यों है? उसका कारण है- मैं उनके सैकड़ों हजारों रुपए के घोटालों की पोल खोल रहा हूं।
PM ने कहा- मैं इनके परिवार के खिलाफ परिवारवाद के खिलाफ बोल रहा हूं। व्यक्तिगत आरोप नहीं लगाया। वो लोग मेरी बातों का जवाब नहीं देते हैं, वो कहने लगते हैं कि मोदी का परिवार ही नहीं है। अगर आपके पास परिवार है तो आपको चोरी करने की छूट है, सत्ता पर कब्जा करने की छूट है?
मोदी बोले- विपक्ष के लोगों ने सत्ता में रहते हुए भ्रष्टाचार के लिए जमीन-आसमान बेच दिए और अपनी कोठियां बनवाईं। मैंने आज तक अपना घर भी नहीं बनवाया। मैं गुजरात का मुख्यमंत्री और अब देश का प्रधानमंत्री रहते हुए अब तब 150 करोड़ के गिफ्ट नीलाम करवाकर जनता की सेवा में लगा दिए।
तेलंगाना सीएम ने पीएम को बड़ा भाई बताया
तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने 5 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी को बड़ा भाई बताया था। ऐसा कहकर रेवंत ने साफ कर दिया था कि वे केंद्र से तनातनी नहीं, मधुर रिश्ते चाहते हैं। रेड्डी ने ये भी कहा कि हम पीएम का सहयोग चाहते हैं, ताकि गुजरात की तरह तेलंगाना का भी विकास हो सके।
यह खबर भी पढ़ें…
तेलंगाना में मोदी बोले- परिवारवादियों ने देश को बर्बाद किया:उन्होंने जमीन-आसमान बेचकर कोठियां बनवाईं, मैंने घर भी नहीं बनवाया
तेलंगाना में प्रधानमंत्री ने कहा था कि कल भी मैं तेलंगाना में थ और आज भी आया हूं। इन दो दिनों में 63 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकापर्ण हुआ। आप भी जानते हैं कि मोदी जो कहता है, वो करके दिखाता है। मैनें कहा था- भारत को पूरे विश्व में एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। आज आप देख रहे हैं कि कैसे भारत पूरे विश्व में आशा की किरण बनकर नई ऊंचाई छू रहा है। पूरी खबर पढ़ें
मोदी बोले- विपक्ष कहता है मेरा परिवार नहीं: देशवासियों के लिए बचपन में घर छोड़ा था, इन्हीं के लिए पूरा जीवन खपा दूंगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना और तमिलनाडु में एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने तेलंगाना के आदिलाबाद में 56 हजार करोड़ रुपए के कई प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन किया। इसके बाद उन्होंने यहां एक रैली को संबोधित किया। 25 मिनट की स्पीच में उन्होंने परिवारवाद, कांग्रेस, BRS और तेलंगाना के विकास पर बात की। पूरी खबर पढ़ें
.