आज ही परमपिता ब्रह्मा जी ने श्रृष्टि का निर्माण किया था: डा. शंकरानंद सरस्वती

96
Advertisement

नूतन संवत्सर की पूर्व संध्या पर विराट देवी संकीर्तन का हुआ आयोजन

एस• के• मित्तल 
सफीदों,         नूतन संवत्सर 2080 की पूर्व संध्या पर नगर देवता दादा खेड़ा स्थल पर युवा मित्र मंडल के तत्वावधान एवं विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के सहयोग से एक विराट देवी संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस संकीर्तन में आयुर्वेदाचार्य एवं भक्ति योग आश्रम के संचालक डा. शंकरानंद सरस्वती महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ।
आयोजक संस्था के प्रतिनिधियों ने माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेंट करके स्वामी शंकरानंद सरस्वती का अभिवादन किया। वहीं गायक राजू वर्मा एवं उनकी टीम ने महामाई का गुणगान करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं संकीर्तन में प्रस्तुत झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। अपने संबोधन में डा. शंकरानंद सरस्वती ने कहा कि हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन परमपिता ब्रह्मा जी ने श्रृष्टि का निर्माण किया था। इसी दिन भगवान राम एवं राजा विक्रमादित्य का राज्याभिषेक हुआ था।
इसी दिन भगवान राम ने बाली का वध किया था एवं विक्रम संवत इसी तिथि पर आरंभ किया गया था। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री प्रमोद गौतम, जिला सह संपर्क प्रमुख सत्यदेव चौबे, वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार तुषीर, बजरंग दल के संयोजक सतीश बलाना, सह संयोजक प्रवीण हिंदू, दादा खेड़ा प्रबंधन समिति प्रमुख प्रवीण सैनी, अंकुश गोयल, सुमित मिश्रा, कविता शर्मा, सुरेश दीवान, सोहन लाल व रामकरण कश्यप सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।
Advertisement