आग लगने से हुए नुकसान की भरपाई के लिए जीन्द विकास संगठन ने की 25 लाख रूपये मुआवजा देने की मांग

110
Advertisement

 

 

एस• के• मित्तल   

जीन्द, जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मांग की है कि रोहतक रोड़ पर रीना शर्मा की दुकान में भीषण आग लगने से हुए नुकसान की भरपाई के लिए कम से कम 25 लाख रूपये का मुआवजा दिया जाए। गोयल का कहना है कि आग लगने से इस दुकान में रखा सब सामान जल कर राख हो गया है। कुछ भी नही बचा है। पीड़ित परिवार सड़क पर आ गया है।

करनाल में 2 पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे: जमीन विवाद में झगड़ा; दोनों पक्षों के 9 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर

राजकुमार गोयल का कहना है कि कल रोहतक रोड राम नगर में सैनी धर्मशाला के पास सरस्वती जनरल एवं क्लाथ स्टोर नामक दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरी दुकान धू धू कर जलने लगी। आग इतनी भीषण थी कि आस पास के लोगों द्वारा कोशिश करने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था। जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल व अन्य पदाधिकारी आज पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें पूरा आश्वासन दिलाया कि सरकार से जितना संभव हो सकेगा मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

रोहतक PGI की OPD कल 2 घंटे रहेगी बंद: सुबह 10 से 12 बजे तक चिकित्सकों का रहेगा पेन डाउन

गोयल ने कहा कि आगजनी के समय पर वे मौके पर थे और जितनी सहायता वे कर सकते थे उन्होंने की। पीड़ित परिवार ने बताया कि दुकान में रखा लाखों रुपये का कपडा, जनरल स्टोर का सामान, जूते चप्पल, क्रोकरी का सामान, कॉस्मेटिक का सामान, दुकान में रखे काउंटर, दुकान की फिटिंग, एसी, पंखे, एलसीडी इत्यादि सब कुछ जलकर राख हो गया। करीबन 25 लाख रूपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। बैक से लोन लेकर बडी मुश्किल से दुकान तैयार की थी ताकि बच्चों का पेट पाल सके लेकिन इस आग ने तो पूरे परिवार को सड़क पर ला कर खडा कर दिया हैं। कुछ नही बचा है। पूरा परिवार मायूस है। परिवार के आखों में कल से आंसू तक नहीं रुक रहे। परिवार का कहना है कि कैसे वे अपने बच्चों का पेट पालेंगे।

करनाल में डॉक्टर व सामाजिक संस्थाए उतरी सड़कों पर: श्रद्धा के हत्यारे को फांसी सजा देने की उठाई मांग, प्रशासनिक अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से मांग की है कि आग लगने से हुए नुकसान की भरपाई के लिए इस परिवार को कम से कम 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए ताकि यह परिवार इस नुकसान से उभर सके।

करनाल में युवती की मौत: खेत में काम करने गई थी निशा,घर आने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ी

Advertisement