आईक्यू एयर रिपोर्ट में खुलासा: भारत तीसरा सबसे प्रदूषित देश, 96% आबादी दूषित सांस ले रही

2
आईक्यू एयर रिपोर्ट में खुलासा:  भारत तीसरा सबसे प्रदूषित देश, 96% आबादी दूषित सांस ले रही
Advertisement

  • Hindi News
  • National
  • India Is The Third Most Polluted Country, 96% Of The Population Is Breathing Contaminated Air.

नई दिल्ली8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली फिर दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी।

भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रदूषित देश है। 2023 में प्रदूषण में सबसे ऊपर बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान रहा। यह दावा स्विस एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग संस्था आईक्यूएयर की रिपोर्ट में किया गया है। संस्था ने दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों और राजधानियों की सूची भी जारी की है। इसमें राजधानी दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी रही।

संस्था के मुताबिक दुनिया के सबसे प्रदूषित 50 शहरों में से 42 भारत के हैं, जिसमें बिहार का बेगुसराय सबसे ऊपर है। वहां पिछले साल प्रदूषण के लिए जिम्मेदार सूक्ष्मण कण पीएम2.5 का औसत 118.9 था, जो डब्ल्यूएचओ के स्टैंडर्ड से 23 गुना ज्यादा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के 130 करोड़ से ज्यादा लोग, यानी करीब 96% आबादी खराब एयर क्वालिटी वाले शहरों में रह रही है। रिपोर्ट में विशेष रूप से पीएम2.5 पर फोकस किया गया है। 7,800 से ज्यादा शहरों में से सिर्फ 9% शहर ही मानक पर खरे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक पीएम2.5 का औसत वार्षिक स्तर 5 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

दिल्ली में 79 लाख वाहन, निर्माण की धूल से मुसीबत

इन राजधानियों में सबसे कम प्रदूषण

  • सैन जुआन, प्यूर्टो रिको
  • वेलिंगटन, न्यूजीलैंड
  • कैनबरा, ऑस्ट्रेलिया
  • रिक्याविक, आइसलैंड
  • हेलसिंकी, फिनलैंड
  • इन देशों में हवा साफ: फिनलैंड, एस्टोनिया, प्यूर्टो रिको, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बरमूडा, ग्रेनेडा, आइसलैंड, मॉरीशस और फ्रेंच पोलिनेशिया।

प्रदूषण इस स्तर पर क्यों

  • दिल्ली के प्रदूषण में धूल, निर्माण आदि का हिस्सा 30% तक है। 22% इंडस्ट्रीज का, 17% ट्रांसपोर्ट का, 10% हिस्सा घरों का, 11% हिस्सा अन्य कारकों का है, जिनमें कचरा जलाना शामिल।
  • 10 वर्ष के डीजल और 15 वर्ष के पेट्रोल वाहनों पर पाबंदी लगा दी है। ऑड ईवन लागू किया गया। स्मॉग टावर लगाए गए। ये या तो काम नहीं कर रहे हैं या बेहद कम हैं। हवा साफ करने के लिए 40 हजार स्मॉग टावर चाहिए। सड़कों पर क्षमता से अधिक वाहन है।

फिनलैंड है रोल मॉडल

  • बिजली बनाने के लिए हेलसिंकी में कोयले की जगह हवा और पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है।
  • यहां पर 3862 किलोमीटर की साइकिल लेन बनाई गई हैं। जंगलों को कटने से बचाया। ग्रीन कवर के मामले में फिनलैंड 11वें पर है।
  • र्वे ने सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें अपनाई हैं। बाइक शेयरिंग प्रोग्राम चल रहा है। राजधानी ओस्लो के केंद्रीय हिस्से में कार पर रोक है। पैदल चलने वालों और साइकिल चलाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

खबरें और भी हैं…

.

.

Advertisement