अरुणाचल के गांव में एक वोट लेने जाएगी पोलिंग टीम: 39 KM पैदल चलना होगा; राज्य के 68 मतदान केंद्रों तक पहुंचने में 2-3 दिन लगेंगे

ईटानगर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ये तस्वीर मालोगम की अकेली वोटर सोकेला तायांग की है। 2019 में भी वो मतदान केंद्र पर अकेले वोट डालने पहुंची थीं।

अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर स्थित मालोगम में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के वोटिंग लिए पोलिंग अफसरों की टीम सिर्फ एक वोट लेने जाएगी। इसके लिए वे 39 किलोमीटर पैदल सफर करेंगे। चीन बॉर्डर के पास स्थित मालोगम में सिर्फ एक महिला वोटर है। 44 साल की महिला का नाम सोकेला तायांग है।

अधिकारियों ने बताया कि मालोगम में गिने-चुने परिवार रहते हैं। सोकेला को छोड़कर सभी का नाम दूसरे मतदान केंद्र पर दर्ज है। सोकेला किसी अन्य मतदान केंद्र पर नहीं जाना चाहती हैं। उनका वोट लेने के लिए अफसरों, सुरक्षाकर्मियों के साथ एक पोलिंग टीम हेयुलियांग से दुर्गम पहाड़ी इलाकों से होते हुए मालोगम जाएगी।

चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर पवन कुमार सैन ने बताया कि ये सिर्फ एक वोट की बात नहीं है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सभी नागरिकों को उनकी बात कहने और सुनने का मौका मिले।

जॉइंट चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर लिकेन कोयू ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि पोलिंग टीम 18 अप्रैल को हेयुलियांग से मालोगम के लिए निकलेगी। अधिकारियों को पैदल जाने में पूरे दिन का समय लगेगा।

2019 के लोकसभा चुनाव में सोकेला का वोट लेने के लिए पोलिंग अफसरों की टीम 4 दिनों की पैदल यात्रा करके मालोगाम पहुंची थी।

2019 के लोकसभा चुनाव में सोकेला का वोट लेने के लिए पोलिंग अफसरों की टीम 4 दिनों की पैदल यात्रा करके मालोगाम पहुंची थी।

मालोगम गांव हेयुलियांग विधानसभा क्षेत्र और अरुणाचल पूर्व लोकसभा क्षेत्र में आता है। अरुणाचल पूर्व सीट पर इस बार कांग्रेस के बोसीराम सिरम और भाजपा के तापिर गाओ आमने-सामने हैं। 2019 में गाओ ने कांग्रेस के लोवांगचा वांग्लाट को करीब 70 हजार वोटों से हराया था।​​​​​​​

67 मतदान केंद्रों तक पहुंचने में लगेंगे 2-3 दिन
अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा की दो और विधानसभा की 60 सीटें हैं। यहां 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव होंगे। 2 जून को विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती होगी। 4 जून को लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती होगी।

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि अरुणाचल में कुल 2,226 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 228 मतदान केंद्रों तक सिर्फ पैदल ही पहुंचा जा सकता है। इनमें 61 केंद्र ऐसे हैं, जहां पहुंचने में दो दिन लगते हैं। 7 मतदान केंद्रों तक पहुंचने में तीन दिन तक का समय लगेगा।

ये खबरें भी पढ़ें…

4 राज्यों में विधानसभा चुनावों का ऐलान:आंध्र में 13 मई, अरुणाचल और सिक्किम में 19 अप्रैल को वोटिंग, ओडिशा में 4 फेज में मतदान

चुनाव आयोग ने आज 16 मार्च को लोकसभा चुनाव के साथ चार राज्यों आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में भी एक फेज में 19 अप्रैल को मतदान होगा। आंध्र प्रदेश में 13 मई को एक फेज में वोटिंग होगी। ओडिशा में चार चरणों में 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को वोट डाले जाएंगे। पूरी खबर पढ़ें…

लोकसभा चुनाव 7 फेज में:पहली वोटिंग 19 अप्रैल, आखिरी 1 जून को; मणिपुर की एक सीट पर 2 फेज में वोटिंग: नतीजे 4 जून को​​​​​​​

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का 16 मार्च को ऐलान हो गया। इसी के साथ आचार संहिता भी लागू हो गई। 543 सीटों के लिए चुनाव सात फेज में होगा। पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को और आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को होगी। 4 जून को नतीजे आएंगे। आचार संहिता से लेकर नतीजे तक इसमें 80 दिन लगेंगे।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें…

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!