अब मर्सिडीज इस्तेमाल नहीं करेंगे अनिल विज: हरियाणा गृहमंत्री की चीफ सेक्रेटरी को चिट्‌ठी- दूसरी कंपनी की गाड़ी दें, शॉकर टूटने के बाद फैसला

85
Advertisement

 

गुरुग्राम में कुंडली,मानेसर-पलवल (KMP) पर हुए हादसे के बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का मर्सिडीज से मोह भंग हाे गया है। उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव संजीव कौशल को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है।

अब मर्सिडीज इस्तेमाल नहीं करेंगे अनिल विज: हरियाणा गृहमंत्री की चीफ सेक्रेटरी को चिट्‌ठी- दूसरी कंपनी की गाड़ी दें, शॉकर टूटने के बाद फैसला

उन्होंने कहा है कि उन्हें किसी दूसरी कंपनी की गाड़ी दी जाए। KMP में हुए हादसे के दौरान अनिल विज बाल-बाल बचे थे।

SIT को सौंपी गई जांच
राज्य के गृह मंत्री के साथ हुए हादसे को लेकर राज्य सरकार भी अलर्ट हो गई। उन्होंने इसके लिए पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित की जा चुकी है। इसकी अगुआई गुरुग्राम के DCP ईस्ट वीरेंद्र विज कर रहे हैं। वहीं ACP विकाश कौशिक, SI उमेश, फॉरेंसिक साइंस यूनिट इंचार्ज ज्योति और हरियाणा रोडवेज के हेड मैकेनिक को भी इसमें शामिल किया गया है। जो हाल ही में मर्सिडीज के वर्कशॉप जाकर गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी जुटाकर आए हैं।

हमें गुरुओं के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए: गुलाब सिंह किरोड़ीवाल

गुरुग्राम से अंबाला लौटते वक्त टूटा था शॉकर ​​​​​​​पिछले रविवार गृह मंत्री अनिल विज गुरुग्राम में भाजपा की संगठन बैठक में हिस्सा लेने गए थे। वहां से वह अंबाला वापस लौट रहे थे। रास्ते में अचानक उनकी मर्सिडीज का शॉकर टूट गया। हालांकि उससे पहले आवाज सुनकर ड्राइवर ने मर्सिडीज की स्पीड कम कर दी थी। जिससे बड़ा हादसा होने से बचाव हो गया।

हिसार नगर निगम में पार्षदों की मीटिंग: डिप्टी मेयर बोले- NDC के लिए कर्मचारी मांग रहे रिश्वत, कमिश्नर से मिले

 

विज ने खुद ट्वीट करके दी थी जानकारी
सोमवार रात को गृहमंत्री अनिल विज ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनकी चलती मर्सिडीज का शॉकर 2 टुकड़ों में बंट गया। इस हादसे में वह चमत्कारी तरीके से बच गए।

 

खबरें और भी हैं…

.
केस दर्ज: पड़ोसी ने प्रसाद में नशीला पदार्थ देकर महिला से किया रेप, केस किया गया

.

Advertisement