अब आया शेड्यूल: जिले में 41 केंद्रों पर होगी एचसीएस की परीक्षा, 16 जुलाई को होगा एग्जाम

 

कोरोना काल में रद्द की गई एचसीएस की परीक्षा को लेकर कमीशन पंचकूला की ओर से अब शेड्यूल दिया गया है। 16 जुलाई को प्रस्तावित परीक्षा के लिए जिले में 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का दौरा भी किया। एक परीक्षा केंद्र में 300 परीक्षार्थी पहुंचेंगे। डीईओ प्रेम सिंह पूनिया का कहना है कि एचसीएस 2022 परीक्षा 16 जुलाई को होनी संभावित है। इसके लिए जिले में 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को लेकर डीसी पार्थ गुप्ता भी जल्द अधिकारियाें की मीटिंग लेंगे।

हरियाणा नगर निकाय चुनाव: प्रदेश में 235 अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ; सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान

 

लिस्ट में दिए परीक्षा केंद्रों के नाम| गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल जगाधरी 300, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मॉडल कॉलोनी 300, गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सब्जी मंडी 288, कैंप सरकारी स्कूल ब्लाॅक ए 300, जगाधरी वर्कशॉप सीनियर सेकेंडरी स्कूल 180, झंडा चौक जगाधरी के नजदीक सरकारी स्कूल 300, एसएनवी माॅडल टाउन 300, आनंद पब्लिक स्कूल प्रोफेसर कॉलोनी 312, भगवान परशु राम स्कूल अम्बाला रोड जगाधरी 312, डीएवी पब्लिक स्कूल प्रोफेसर कॉलोनी 312, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल बूड़िया रोड 312, हिंदू पब्लिक स्कूल बस स्टैंड के पास 312 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

इसी तरह मुकंद लाल पब्लिक स्कूल सरोजनी कॉलोनी 300, नेशनल पब्लिक स्कूल कैंप ब्लॉक ए 300, इसी स्कूल में ब्लॉक बी 300, एसडी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल छोटी लाइन 264, एसडी पब्लिक स्कूल छाेटी लाइन 264, इसी स्कूल में 264, एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल 300, संत निश्चल सिंह पब्लिक स्कूल 312, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल थॉपर कॉलोनी 310 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

अंबाला मिलिट्री अस्पताल के क्वार्टर में आग: फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने संभाली स्थिति; लाखों का सामान जला

डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मधु के नजदीक 312, श्री गुरु नानक सीनियर सेकेंडरी 312, सेक्रेड हार्ट काॅन्वेंट स्कूल जगाधरी300, सरस्वती सीनियर सेकेंडरी जगाधरी 288, हिंदू गर्ल्स काॅलेज 312, जीएनजी खालसा कॉलेज 330, एमएलएन कॉलेज 312, डीएवी गर्ल्स कॉलेज 250, इसी कॉलेज का डी ब्लॉक 250, जीएनजी गर्ल्स खालसा 310, ब्लॉक बी इसी कॉलेज में 310, संतपुरा जीएनजी कॉलेज में 310 परीक्षार्थियों की परीक्षा होगी।

परीक्षा केंद्रों के बाहर तैनात होंगे सुरक्षाकर्मी
परीक्षा केंद्रों के बाहर ट्रैफिक के चलते जाम की स्थिति न रहे, इसके लिए चौराहों के साथ परीक्षा केंद्रों के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। परीक्षा के दिन शहर में बाहरी वाहनों के आने से जाम की स्थिति बढ़ जाती है। इसके चलते यातायात पुलिस ट्रैफिक संचालन में विभिन्न स्थानों पर तैनात की जाएगी।

3 घंटे बाद खुला जींद-रोहतक रोड: जुलाना में ‘अग्निपथ’ के विरोध में जुटे थे कई गांवों के युवा; बड़े-बुजुर्गों ने खुलवाया जाम

प्रवेश द्वार पर होगी गहन चेकिंग| एचसीएस परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाएगी। परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार पर गहन चेकिंग के बाद प्रवेश दिया जाएगा। नकल रहित परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जैमर लगाए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी सुरक्षा के लिहाज से लगाए जाएंगे। परीक्षा केंद्र में कोई बैग आदि ले जाने की परमिशन नहीं रहेगी। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस तक ले जाने पर पाबंदी रहेगी। कैमरों से सुरक्षा मजबूत करने की प्लानिंग बनाई जा रही है।

 

खबरें और भी हैं…

.सख्त चेतावनी: इन 24 कामों को ऑनलाइन करने से हो सकती है ‘मुसीबत’ में सरकारी कर्मचारी

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!