अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी किसी को ना दें: बैंक प्रबंधक

कहा: खाते में फ्रॉड की स्थिति में 1930 नंबर पर तत्काल सूचना दें
बैंक प्रबंधक ने वरिष्ठ नागरिकों को किया संबोधित

एस• के• मित्तल 
सफीदों,     नगर की लैय्या धर्मशाला में वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक जयदेव माटा व प्रधान यशपाल सूरी ने की। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सफीदों शाखा के प्रबंधक ललित कुमार ने शिरकत की। मुख्यातिथि बैंक प्रबंधक ललित कुमार का प्रधान यशपाल सूरी व कोषाध्यक्ष दर्शनलाल मेहता ने अंगवस्त्र व फूलमाला भेंट करके अभिनंदन किया।
वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए बैंक प्रबंधक ललित कुमार ने स्वीकार किया कि बैंक शाखा में स्टाफ की कुछ कमी जरूर है लेकिन ग्राहकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जा रही है। आज का दौर ऑनलाईन पेमैंट का है। हर वरिष्ठ नागरिक ग्रीन कार्ड, एसबीआई मोबाइल एप्प व एटीएम कार्ड का भरपूर इस्तेमाल करें लेकिन अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी व पिन किसी को भी ना दें। अगर आपके पास कोई फ्रॉड फोन आए तो उस फोन को ना सुने और तत्काल उस फोन को काट दें। इसके साथ-साथ उस आई कॉल की जानकारी फोन नंबर 1930 पर तत्काल सूचित करें। इसके अलावा बैंक ने स्टडी लोन, होम लोन, गाड़ी लोन व बिजनस लोन की प्रक्रिया को पहले से काफी आसान किया है। बैंक का हर अधिकारी व कर्मचारी ग्राहक की सेवा व संतुष्टि के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि अगर किसी वरिष्ठ नागरिक व ग्राहक को किसी प्रकार की दिक्कत है तो वह उनसे तत्काल संपर्क करें, समस्या का तत्काल निराकरण करवाया जाएगा। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा, वेदप्रकाश नंदवानी, प्रभार अग्रवाल, ओमप्रकाश जून, दर्शनलाल मेहता, जयदेव माटा, चेतनदास, कश्मीरी लाल भाटिया, प्रेमचंद तनेजा, हंसराज, इंद्र सिंह रोहिल्ला, सोमदत्त शर्मा, निर्मल भाटिया व प्रमोद कुमार विशेष रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!